जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कप्तान कर्ण शर्मा के नाबाद 93 और उभरते हुए सितारे प्रियम गर्म के शानदार 53 रन की बदौलत उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुर्नूल में कर्नाटक को पांच विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
जीत के लिए 213 रन का पीछा करने उतरी यूपी की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया है। इससे पहले कर्नाटक ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाये थे।
मंगलवार का दूसरे दिन मंगलवार को जब कर्नाटक पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो वह सात विकेट के नुकसान पर 213 रन बना चुकी थी। टीम ने अंतिम तीन विकेट गिरने तक 40 रन जोड़े और पहली पारी में 253 रन ढेर हो गई।
हालांकि इसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत काफी खराब रही और पूरी टीम 155 रन पर सिमट गई। इसकेदूसरी पारी में उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने कर्नाट्रक को पूरी तरह से खुलकर खेलने नहीं और कर्नाटक की टीम दूसरी पारी में 39 ओवर में 114 रन के स्कोर पर खत्म हो गई।
यूपी की तरफ से सौरभ कुमार ने तीन विकेट चटकाये जबकि यश दयाल और अंकित राजपूत ने दो-दो विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और आर्यन जुयाल एक रन बनाकर चलते बने। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज समर्थ ने 14 रन का योगदान दिया। इसके बाद तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये प्रिमम गर्ग ने कप्तान कण शर्मा के साथ मिलकर यूपी की टीम जीत की राह दिखा दी।
प्रियम गर्ग ने 60 गेदों पर छह चौके व दो छक्को की मदद से शानदार 53 रन बनाये। उन्होंने कप्तान कर्ण शर्मा के साथ 59 रन की अहम साझेदारी के करके स्कोर को 87 रन तक पहुंचाया। इसके बाद कर्ण शर्मा ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर यूपी को जीत दिला दी और इस तरह से यूपी सेमीफाइनल में पहुंच गई। कर्ण शर्मा ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए 163 गेंदों पर 13 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 93 रन बनाये जबकि प्रिंस यादव ने नाबाद 33 रन बनाये।