जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। खराब मौसम और कोहरे से प्रभावित रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी के अहम मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में संभलकर खेलते हुए बंगाल के खिलाफ मैच के तीसरे दिन चार विकेट पर 178 रन बनाकर अपनी हार को जरूर टाल दिया है।
कानपुर के ग्रीन पॉक में खेले जा रहे इस मुकाबले में यूपी की पहली पारी सिर्फ 60 रन पर सिमट गई थी तब लग रहा था यूपी के हाथ से ये मुकाबला निकल गया है लेकिन मैच में भुवी ने घातक गेंदबाजी करतेहुए आठ विकेट लेकर बंगाल के बल्लेबाजों की कमर तोडक़र रख दी।
बंगाल की पहली पारी 188 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद यूपी ने दूसरी पारी में संभलकर खेलते हुए कप्तान नीतीश राणा के नाबाद 47 और अनुभवी बल्लेबाज अक्षदीप नाबाद 11 रन की बदौलत तीसरे दिन चार विकेट पर 178 बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है।
रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश की टीम 41 रनों की पारी से आगे बढ़ते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए तथा इस पारी में 50 रन की बढ़त हासिल की।
उत्तर प्रदेश की तरफ से समर्थ सिंह ने अपने अनुभव का पूरा उपयोग करते हुए 97 बॉल्स में महत्वपूर्ण 54 रनों की पारी खेली उनका साथ आर्यन जुयाल ने 42 रन बनाकर दिया। उत्तर प्रदेश के कप्तान नीतीश राणा 47 बनाकर अभी भी नाबाद है। कोहरे के चलते आज के दिन का भी खेल देर से ही शुरू हुआ।