जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अंकित राजपूत की घातक गेंदबाजी के बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-बी के मुकाबले में केरल के खिलाफ पहली पारी में 59 रन की छोटी बढ़त हासिल कर ली है।
केरल की पहली पारी सिर्फ 243 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से उत्तर प्रदेश की टीम को पहली पारी में बढ़त मिल गई है। उत्तर प्रदेश की तरफ से अंकित राजपूत 19 ओवर में छह मेडन ओवर फेंकते हुए 64 देकर पांच विकेट चटकाये जबकि अनुभवी गेंदबाज कुलदीप यादव ने तीन विकेट हासिल किये।
मैच के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश की टीम ने ताजा समाचार लिखे जाने तक बगैर किसी नुकसान के 67 रन बना लिए है। इस तरह से उसकी कुल बढ़त 126 रन की हो गई है।
सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह (36) और आर्यन जुयाल (27) रन बनाकर डटे हुए है। इससे पहले कल केरल की टीम कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आई और उसके छह विकेट पर 220 रन पर गिर गए थे।
ऐसे में उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों के पास सुनहरा मौका था कि वो केरल को बड़े स्कोर से पहले ही रोक दे। मैच में अभी एक दिन से ज्यादा का खेल बचा हुआ है। ऐसे में यूपी के पास अब भी जीत का मौका है। सनातन धर्म कॉलेज ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये पहली पारी में 302 रन बनाये थे।