जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। जलज सक्सेना की घातक गेंदबाजी के आगे यूपी के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी सरेंडर करते हुए केरल के खिलाफ दूसरी पारी सिर्फ 116 रन पर सिमट गई। इस तरह से केरल ने इस मुकाबले को एक पारी 117 रन से पराजित करते हुए इस सीजन में दूसरी जीत दर्ज की है।
यूपी की टीम का रणजी सीजन एक बार फिर खत्म होता हुआ दिख रहा है। मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा था और तीसरे दिन का अधिकांश खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था।
अंतिम दिन स्टंप्स तक यूपी का स्कोर 66/2 था और वह 167 रनों से पीछे थी। लेकिन अंतिम दिन जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो उनका खेल ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। यूपी ने पहले सत्र में 20 ओवर के अंदर शेष 8 विकेट खो दिए, जिसमें ऑफ स्पिनर सक्सेना ने 6/41 और बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने तीन विकेट लिए।
केरल (15 अंक) चार राउंड के बाद ग्रुप सी में हरियाणा (19) के बाद दूसरे स्थान पर है। केरल का अगला मुकाबला हरियाणा से 13 नवंबर को रोहतक में होगा।
संक्षिप्त स्कोर: 37.5 ओवर में यूपी 162 और 116 (माधव कौशिक 36, जलज सक्सेना 6/41, आदित्य सरवटे 3/15) केरल से 395 से हार गए