जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। माधव कौशिक के नाबाद 128 रन की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी के अहम मुकाबले में पंजाब के खिलाफ अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 293 रन का स्कोर बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। पंजाब ने पहली पारी में 210 रन ही बनाए थे।
इस तरह से यूपी ने पहली बार इस सीजन में किसी टीम के खिलाफ बढ़त हासिल की है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक माधव कौशिक (128) और रिंकू सिंह (48) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
इस तरह से यूपी की कुल बढ़त 83 रन की हो गई और उसके अभी सात विकेट शेष है। दिन में 34 रन जुड़ने के बाद पंजाब को सफलता मिली जब यूपी के कप्तान आर्यन जुयाल (16) गुरनूर बराड़ के शिकार बने। कौशिक और प्रियम गर्ग (27) की जोड़ी ने बराड़ का दूसरा शिकार बनने से पहले यूपी के कुल स्कोर में 43 रन और जोड़े।
दूसरे दिन कल के नाबाद बल्लेबाज माधव कौशिक ने 231 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से नाबाद 128 रन बनाये जबकि कप्तान आर्यन जुयाल ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और सिर्फ 17 रन का योगदान दे सके।
प्रियम गर्ग ने 27 रन की पारी खेली जबकि नीतीश राणा ने 106 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 66 रन की अहम पारी खेली। इससे पूर्व तेज गेंदबाज शिवम मावी के शानदार गेंदबाजी के बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मुकाबले में 210 रन पर रोक दिया है। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने बगैर किसी नुकसान के आठ रन बना लिए है। इस तरह से यूपी के पास बढ़त बनाने का सुनहरा मौका है।
यूपी की तरफ से शिवम मावी ने चार विकेट चटकाये जबकि शिमव शर्मा और सौरभ ने क्रमश: दो-दो सफलता हासिल की। उनके अलावा नीतिश राणा ने एक विकेट चटकाये।