Tuesday - 29 October 2024 - 8:36 AM

Ranji Trophy 10 फरवरी से, नया शेड्यूल ये रहा

जुबिली स्पेशल डेस्क

रणजी ट्राफी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल बीसीआई ने रणजी ट्रॉफी को आयोजित करने का मन बना लिया है। बीसीसीआई ने सोमवार को इसका एलान किया है और बताया है कि रणजी ट्रॉफी का लीग चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित की जायेगी।

इसके साथ ही बीसीसीआई ने इसका संशोधित कार्यक्रम का एलान कर दिया है।बीसीसीआई ने कहा है कि रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक खेला जाएगा जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद का चरण 30 मई से 26 जून तक होगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने राज्य इकाइयों को गुरुवार को यह जानकारी दी। शाह के पत्र से स्पष्ट हो गया है कि यह सबसे छोटे प्रथम श्रेणी सत्र में से एक होगा जिसमें अधिकांश टीम को सिर्फ तीन मैच खेलने को मिलेंगे।

टूर्नामेंट में 38 टीम भाग लेंगी और 62 दिन में 64 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार पहले चरण में 57 मैच होंगे। दूसरे चरण में सात नॉकआउट मैच होंगे जिसमें चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा। एलीट ग्रुप के मैच राजकोट, कटक, चेन्नई, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम, दिल्ली, हरियाणा और गुवाहाटी में खेले जाएंगे. प्लेट लीग मैच कोलकाता में होंगे।

बता दें कि इस साल रणजी ट्रॉफी पर कोरोना का साया मंडरा रहा था। दरअसल रणजी ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही बंगाल रणजी टीम के सात सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसके बाद आनन-फानन में बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए रणजी ट्रॉफी को एक बार फिर स्थागित करने का बड़ा कदम उठाया था।

पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी रद्द होने के कारण मुआवजा पाने वाले घरेलू क्रिकेटरों ने उस समय खुशी व्यक्त की थी जब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बीते दिनों घोषणा की थी कि इस टूर्नामेंट का आयोजन दो चरणों में होगा. नॉक आउट राउंड जून में होगा। रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन 13 जनवरी से शुरू हो रहा था। हालांकि अब स्थिति पहले से बेहतर हुई और इस वजह से नया कार्यक्रम बनाया गया है।

आपको बता दें कि 1934 में पहली बार रणजी ट्राफी का आयोजन कराया गया था। इस टूर्नामेंट का नाम भारतीय राजकुमार और क्रिकेटर केएस रणजीत सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1896 से 1902 के बीच इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट मैच खेले। रणजीत सिंह ने ही क्रिकेट में लेट कट और लेग ग्लांस जैसे शॉट की ख़ोज की। रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीम मुंबई है, जिसने रिकॉर्ड 41 बार फाइनल जीता।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com