जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। तेज गेंदबाज आकिब खान की शानदार गेंदबाजी के सहारे मेजबान उत्तर प्रदेश रणजी ट्राफी के ग्रुप-ए के अहम मुकाबले में हरियाणा को मुश्किल में डाल दिया है। धुंध छंटने के बाद इकाना स्टेडियम पर खराब मौसम के बीच दूसरे दिन दोपहर बाद मैच शुरू हो सका। यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर हरियाणा की टीम ने पांच विकेट पर 140 रन ही बना लिए है। खराब मौसम पहले दिन एक गेंद नहीं फेंकी जा सकी जबकि दूसरे दिन सिर्फ 46 ओवर का खेल ही हो सका।
ऐसे में ये मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है क्योंकि अब केवल दो दिन का और खेल बचा है लेकिन ये भी पूरा होगा कि इस पर सवाल है क्योंकि मौसम इस वक्त बेहद खराब है।
इससे पूर्व बुधवार को यूपी के कप्तान करण शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। धुंध और खराब मौसम की वजह से दूसरे दिन का खेल दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुआ।
यूपी के तेज गेंदबाज आकिब खान हरियाणा के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। हरियाणा के सलामी बल्लेबाज युवराज सिंह (04) और चेतन्य बिश्नोई (17) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 12 रन ही जोड़ सके। युवराज के मजबूत डिफेंस को आकिब खान ने उस वक्त तोड़ दिया जब वो पगबाधा होकर पावेलियन लौट गए।
तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये अंकित कुमार ने अकेले ही मोर्चा संभाला क्योंकि इसके बाद हरियाणा को लगातार झटके लगे। चेतन्य बिश्नोई ने टिकने की कोशिश की लेकिन उनकी पारी का अंत प्रिंस यादव ने बोल्ड करके खत्म कर दी। चेतन्य बिश्नोई ने 48 गेंदों का सामना किया और 17 रन का योगदान दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हरियाणा के कप्तान हिमांशु राणा कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ दस रन बनाकर आकिब का दूसरा शिकार बने।
इसके बाद दो और विकेट लेकर हरियाणा की मुश्किलें बढ़ा दी। आकिब खान ने निशांत और रोहित को शून्य के स्कोर पर आउट करके हरियाणा टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। वहीं दूसरे छोर अंकित कुमार ने अच्छा खेल दिखाते हुए नाबाद 80 रन ठोंक डाले हैं। इस तरह से हरियाणा की टीम ने मैच के दूसरे दिन पांच विकेट पर 140 रन बनाये। यूपी की तरफ से आकिब खान ने 13 ओवर में दो मेडन ओवर फेंकते हुए 50 देकर चार विकेट चटकाये।