Thursday - 14 November 2024 - 12:42 PM

रणजी के रण में शमी की हुई धमाकेदार वापसी, चटकाये 4 विकेट

जुबिली स्पेशल डेस्क

मोहम्मद शमी पिछले काफी दिनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। हालांकि अरसे बाद उनकी वापसी मैदान पर हुई है। दरअसल रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ धमाकेदार वापसी की है।

पहले दिन वो विकेट के लिए तरसे जरूर थे लेकिन दूसरे दिन उन्होंने एक बार फिर पुरानी लय हासिल करते हुए चार विकेट चटकाते हुए एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का दावा जरूर ठोंक दिया है।

अब ये देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में उनको टीम में बुलाया जाता है या नहीं। इस बीच मध्य प्रदेश के खिलाफ भारत के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को पहले दिन कोई विकेट नहीं मिला, उन्होंने एक मेडन सहित 10 ओवर फेंके और 34 रन दिए लेकिन दूसरे दिन उन्होंने चार विकेट लेकर फिर से लय हासिल की है।

Bengal’s Mohammed Shami bowls a delivery on the first day. | Photo Credit: PTI

शमी ने मध्य प्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा का विकेट हासिल किया, उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज को अंदरूनी गेंद पर आठ रन पर आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने सारांश जैन को एक और क्लीन बोल्ड आउट किया।

इसके बाद तेज गेंदबाज ने टेलेंडर्स कुमार कार्तिकेय और कुलवंत खेजरोलिया को लगातार गेंदों पर आउट किया, जिससे बंगाल ने मध्य प्रदेश को 167 रनों पर समेट दिया। मध्य प्रदेश की दूसरी पारी के दौरान वह हैट्रिक पर होंगे।

इस रणजी ट्रॉफी मैच में शमी के प्रदर्शन पर भारतीय चयनकर्ताओं की पैनी नजर होगी। हालांकि शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन मध्य प्रदेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन उन्हें श्रृंखला के लिए टीम में शामिल कर सकता है। 34 वर्षीय खिलाड़ी की आखिरी प्रथम श्रेणी उपस्थिति जून 2023 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान हुई थी।

बता दें कि पिछले साल खेले गए विश्व कप के बाद से वो टीम इंडिया से बाहर है क्योंकि उनके घुटने ऑपरेशन हुआ था। अब वो पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और फिर से मैदान पर वापसी कर अपनी फिटनेस का लोहा मनवाया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com