जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। रिंकू सिंह (71 नाबाद) और ध्रुव जुरेल (54 नाबाद) रन की पारी के बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी के एलीट, ग्रुप-बी के मुकाबले में केरल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच के पहले दिन 64 ओवर में पांच विकेट पर 244 रन का स्कोर बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
खराब मौसम की वजह आज पूरा ओवर फेंके नहीं जा सके। केरल के अलप्पुझा में शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में कप्तान आर्यन जुयाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यूपी की शुरुआत काफी खराब रही जब सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह (10) रन बनाकर चलते बने।
उस वक्त टीम का स्कोर 17 रन ही था लेकिन इसके बाद कप्तान आर्यन जुयाल (28) और अनुभवी बल्लेबाज प्रियम गर्ग (48) ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन की अहम साझेदारी कर यूपी को बड़ी राहत दी।
समीर रिजवी कुछ खास नहीं कर सके और 18 गेंदों पर दो चौके व दो छक्के की मदद से 26 रन की छोटी पारी खेली। यूपी की आधी टीम 124 रन पर गिर गए थे।
अनुभवी बल्लेबाज अक्षदीप नाथ आज रंग में नजर नहीं आये और 10 रन के योग पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये टीम इंडिया के नये स्टार रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल ने मिलकर टीम के स्कोर आगे बढ़ाना शुरू कर दिया और यूपी को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
दोनों ने मिलकर छठवें विकेट के लिए 120 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम के स्कोर को 244 रन तक पहुंच गया है। रिंकू सिंह ने 103 गेंदों पर सात चौके व दो छक्के की मदद से नाबाद 71 रन बनाए जबकि ध्रुव जुरेल ने 100 गेंदों पर चार चौके व एक छक्के की मदद से 54 रन की नाबाद पारी खेल यूपी को सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया है।