स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली और पंजाब के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान तब विवाद खड़ा हो गया, जब पंजाब के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आउट होने के बाद अम्पायर को अपशब्द कहा।
उन्होंने इस दौरान अम्पायर पर जमकर गुस्सा निकाला है और मैदान छोडऩे से मना कर दिया। इसके बाद अम्पायर ने अपना फैसला बदला लिया लेकिन इससे दिल्ली की टीम नाराज हो गई। एक अखबार के पत्रकार ने इस पूरी घटना पर ट्वीट कर जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि शुभमन गिल अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे, और आउट दिए जाने के बावजूद क्रीज पर डटे रहे। शुभमन अंपायर पश्चिम पाठक के करीब गए (अंपायर ने अपना डेब्यू किया है) और उन्हें अपशब्द कहे।
इसके बाद अंपायर ने अपने फैसले को पलट दिया। इस वजह से मैच काफी समय रूका रहा। आखिरकार मैच रेफरी पी रंगनाथन को आना पड़ा और फिर जाकर मैच शुरू हो सका। उधर शुभमन ने इस दौरान केवल 23 रन का योगदान ही दे सके।