- खराब मौसम ने भी यूपी का बिगाड़ा खेल
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी एक बार फिर बुरे सपना साबित होता हुआ नजर आ रहा है। लखनऊ में उत्तराखंड के खिलाफ मैच के तीसरे दिन उसकी पहली पारी 142 रन ही सिमट गई।
हालांकि गेंदबाजों ने उत्तराखंड के दो विकेट जल्दी गिराकर थोड़ी वापसी करने की कोशिश जरूर की है। उत्तर प्रदेश की टीम ने कल के स्कोर सात विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी पूरी टीम 142 रन पर ढेर हो गई। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान उत्तराखंड की टीम अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 65 रन पर गवां दिया है।
ऐसे में देखा जाये तो मुकाबला ड्रॉ होता हुआ नजर आ रहा है लेकिन देखना होगा कि पहली पारी में कौन सी टीम बढ़त हासिल करती है ताकि उसको अतरिक्त अंक का फायदा मिले।
इकाना स्टेडियम पर खेली जा रहे ग्र्रुप-ए के इस मुकाबले में मैच के तीसरे दिन यूपी के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया। कल के नाबाद समीर चौधरी ने यूपी की तरफ से सबसे ज्यादा 49 रन बनाये जबकि सौरभ कुमार ने 29 रन का अहम योगदान दिया।
उत्तराखंड की तरफ से अग्रिम तिवारी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाये जबकि अभय नेगी ने तीन सफलता हासिल की। इसके आलावा दीपक धपोला ने दो और मयंक मिश्रा ने एक विकेट चटकाये। यूपी को टीम को 142 रन पर समेटकर बल्लेबाजी करने उत्तराखंड की टीम की शुरुआत खराब रही है।
उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा (13) और जिवंजोत सिंह (13) रन बनाकर चलते बने। दोनों ही बल्लेबाजों को कार्तिकेय जायसवाल ने आउट किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखंड की टीम ने दो विकेट पर 65 रन बना लिए और वो यूपी की पहली पारी के आधार पर 77 रन पीछे और उसके हाथ में अभ आठ विकेट शेष है।