जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका में हालात और खराब होते नजर आ रहे हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में ईंधन के साथ-साथ खाद्य पदार्थों और दवाइयों की जबरदस्त कमी हो गई है, इस बीच श्रीलंका के नए राष्ट्रपति को भी चुन लिया गया है। श्रीलंका के नये राष्ट्रपति के तौर रानिल विक्रमसिंघे को चुना गया है। उन्हें सांसदों ने अपना नया राष्ट्रपति चुना है।
बता दें कि विक्रमसिंघे अभी श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाल रहे हैं। नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद में श्रीलंकाई के सभीसांसद मौजूद थे। आज संसद में पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे भी मौजूद थे। राष्ट्रपति चुनाव से पहले श्रीलंकाई संसद के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।वहीं सभी पार्टियों ने अपने सांसदों को फरमान जारी किया किया था कि अपने वोट की तस्वीरें क्लिक करें। जिसके बाद संसद में फोन नहीं लाने के आदेश जारी कर दिए।
Acting President Ranil Wickremesinghe is seen voting at the Presidential Election in Parliament. #DailyMirror #SriLanka #SLnews pic.twitter.com/9Vdbhfc0ZI
— DailyMirror (@Dailymirror_SL) July 20, 2022
बता दे कि पिछले दिनों भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए थे और जमकर हंगामा काटा था । भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस छोड़ी गई थी । दूसरी तरफ श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश से फरार होकर मालदीव पहुंच गए थे ।
राष्ट्रपति राजपक्षे, उनकी पत्नी और दो अंगरक्षक कल रात कोलंबो इंटरनेशल एयपोर्ट से से माले जाने वाले सैन्य विमान में सवार हुए थे । रिपोर्ट्स की मानें तो उनके छोटे भाई और पूर्व वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे भी देश छोड़कर जा चुके थे ।
हालात जब बाद से बदतर हो गए और लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। हालांकि बीच में स्थिति को सरकार ने काबू करने की जरूर कोशिश की थी और पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया और सभी सरकारी कार्यालयों पर सेना तैनात कर दी थी।
प्रदर्शनकारियों ने सांसद रजिता सेनारत्ने के घर पर भी हमला किया था। श्रीलंका की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में 30 लोग घायल हो गए थे।