जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है. दोनों से जुड़ी कोई भी खबर अक्सर चर्चा का विषय बन जाती है. बीते दिनों जब आलिया ने कहा था कि रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है, तो इस बात पर खूब बवाल कटा था. लोगों ने रणबीर को ‘टॉक्सिक पति’ करार दे दिया था. अब रणबीर ने अपने इस कमेंट और उन्हें लेकर किए गए कमेंट्स पर चुप्पी तोड़ी है. रणबीर के अनुसार, यहां उन्हें बुरा फील नहीं करना चाहिए क्योंकि वे पब्लिक के एक्टर हैं.
आलिया भट्ट ने बीते दिनों बताया था कि रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है. वे दोनों जब भी बाहर जाते हैं तो रणबीर उन्हें लिपस्टिक हटाने के लिए कहते हैं क्योंकि उन्हें नेचुरल लिप्स पसंद हैं. आलिया की इस बात के बाद रणबीर की नेटीजंस ने क्लास लगा दी थी. यहां तक कि कुछ यूजर्स ने तो उन्हें रीयल लाइफ ‘कबीर सिंह’ कह दिया था. हाल ही जूम सेशन के दौरान रणबीर ने इसे लेकर अपनी बात रखी है.
ये भी पढ़ें-शाहिद कपूर की फिल्म पर एक्टर का तंज, ‘देवा’ को लेकर कर दी भविष्यवाणी
अगर वो मुझे चेहरा मानते हैं तो…
रणबीर कपूर का कहना था, ‘हाल ही मैंने अपने को लेकर आर्टिकल पढ़ा था, जिसमें मुझे टॉक्सिक कहा गया था. मैं सब समझता हूं. मैं उन लोगों के साथ हूं जो टॉक्सिक मर्दानगी के विरोध में लड़ रहे हैं. अगर वे मुझे इसके लिए अपना चेहरा मानते हैं तो मैं इसे लेकर बुरा फील नहीं करता हूं. मुझे कोई परेशानी नहीं है. मेरे बुरा फील करने से ज्यादा बड़ी उनकी लड़ाई है.’
काम में सुधार के लिए नेगेटिविटी भी जरूरी
रणबीर का कहना था कि वे सोशल मीडिया से दूर हैं इसलिए उन्हें ज्यादा नेगेटिविटी प्रभावित नहीं कर पाती. लेकिन उन्होंने यह भी माना कि एक्टर के काम में सुधार के लिए नेगेटिविटी भी जरूरी है. बैलेंस बनाने के लिए पॉजिटिविटी और नेगेटिविटी दोनों का होना जरूरी है. रणबीर ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के पार्ट 2 को लेकर भी जानकारी दी. उनके अनुसार, फिल्म की कहानी पर तेजी से काम हो रहा है और दूसरा पार्ट 10 गुना ज्यादा बड़ा होगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो
एक्टर की वर्कफ्रंट की बता तो रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगे. यह एक गैंग्सटर ड्रामा है और इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना है. फिल्म को संदीप रेडी वांगा ने निर्देशित किया है. निजी जिंदगी की बात करें तो रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी और दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम राहा है.