जुबिली न्यूज़ डेस्क
नए साल के जश्न को लेकर हर जगह तैयरियों जोरो पर हैं। नए साल आने में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी हैं ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारे अपना न्यू इयर सेलिब्रेशन प्लान कर रहे हैं। कोई वेकेशन पर घूमने की तयारी कर रहा है तो कोई पार्टी की। इस बीच बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रणबीर-आलिया भी नए साल में कुछ धमाका करने वाली हैं।
सोशल मीडिया पर ऐसे चर्चे हो रहे हैं कि रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की जल्द ही शादी होने वाली है। ये चर्चे हाल ही में सामने आई कुछ तस्वीरों और वीडियो को देखकर किये जा रहे हैं। दरअसल जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। उसमें दोनों ही अपने-अपने परिवार के साथ जयपुर पहुंचते दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गये हैं। हालांकि, उनके यहां पहुंचने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन इन सेलेब्रिटीज की तस्वीरों और वीडियोज को देखकर फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या रणबीर और आलिया शादी करने जा रहे हैं? वीडियो में नीतू कपूर तो नजर ही आई हैं।
https://www.instagram.com/p/CJYJfvPAFGH/?utm_source=ig_web_copy_link
इन सबके अलावा डायरेक्टर करण जौहर भी गोवा से राजस्थान के लिए रवाना हो सकते हैं। कहा जा रहा है की वो इस पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं। उनके अलावा ऋद्धिमा कपूर, नीतू कपूर, महेश भट्ट भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।नीतू ने तो एक सेल्फी भी शेयर की है। इस तस्वीर में वो अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि रणबीर और आलिया जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं, उन्हें फैंस और मीडिया घेर लेती है लेकिन दोनों बिना कुछ बोले वहां से निकल जाते हैं।अब देखना ये है कि फैंस द्वारा दोनों की शादी को लेकर कयास लगा रहे हैं वो कितने सच हैं या नहीं।
ये भी पढ़े : ये तो सनी लियोनी को भी कर रही फेल, देखें VIDEO
ये भी पढ़े : हॉट लुक में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
हालांकि, अभी तक रणबीर या आलिया के परिवार से किसी ने भी इस बात का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है। खबरों के अनुसाकर , 30 दिसंबर को ही सगाई का कार्यक्रम होने वाला है। सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्तों के बीच इस खास मौके को सेलिब्रेट करने की तैयारी है।