- तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रामू यादव (नाबाद 55) के अर्धशतक व मो.आजम (45) की उम्दा पारी से सीआईडी ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में हार्ड हिटलर को 22 रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर सीआईडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 155 रन का स्कोर बनाया। सलामी जोड़ी के 11 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौटने के बाद मो.आजम (45 रन, 33 गेंद, 2 चौके, 3 छक्क्के) ने उम्दा पारी खेली।
वहीं रामू यादव (नाबाद 55 रन, 31 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़ा। हार्ड हिटलर से मनीष को तीन व अविनाश को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में हार्ड हिटलर आठ विकेट पर 133 रन ही बना सका।
ऋषि टंडन (28), विक्रम सिंह (32) व रॉकी सिंह (38) ही टिक कर खेल सके। सीआईडी से रजनीकांत ने 2 जबकि शानू यादव, रामू यादव, शोभे व आशीष डबास ने एक-एक विकेट साझा किए।