लखनऊ। यूपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए बीजेपी और अन्य दलों ने कमर कस ली है। यूपी के रामपुर लोकसभा सीट के लिए सपा-बसपा के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है। आजम खान और जया प्रदा के बीच तीखी नोंक झोंक भी देखने को मिल रही है।
आजम ने जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने उनपर सख्ती दिखाते हुए चुनाव प्रचार कुछ वक्त के लिए रोक लगा दी थी। इसके बाद जया प्रदा ने भी आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
उन्होंने शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें आजम से बच कर रहने के लिए कहा है। उन्होंने आगे कहा कि उन पर विवादित बयान देने वाले आजम खान की आंखें एक्सरे जैसी है। ऐसे में आजम (मायावती) ऊपर कहां-कहां निगाह डालकर देखेंगे मुझे पता नहीं है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमों को सोच-समझकर उनका प्रचार करना चाहिए।