न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी पर छापे और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम से पूछताछ से नाराज सपाई रामपुर में बड़ा प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। हालांकि, रामपुर की सीमाओं को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया और धर्मेंद्र यादव और एसटी हसन जैसे बड़े नेताओं को रामपुर सीमा पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
खबरों की माने तो रामपुर जा रहे समाजवादियों को पुलिस ने मुरादाबाद-रामपुर हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर ही रोक लिया है। गुस्साए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता टोल प्लाजा के सामने ही धरने पर ही बैठ गए और नारे लगाने शुरू कर दिए हैं।
इसके अलावा बिजनौर और संभल से आने वाले करीब 100 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रामपुर आने से रोका गया। रामपुर डीएम के मुताबिक उनमें कुछ बड़े नेता भी शामिल हैं। वहीं, आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी के बाहर भी पुलिस की तैनाती की गई है।
रामपुर स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर की भी पुलिस ने घेराबंदी की है। यह वही दफ्तर है जहां आजम खान बैठा करते हैं। पुलिस दूसरे राज्यों से आ रही बसों की भी तलाशी ले रही है, जिसके कारण नेशनल हाईवे-24 पर लंबा जाम लग गया है।
जबर्दस्त सियासी जंग के बीच रामपुर में पुलिस की भारी तैनाती की गई है। रामपुर में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। वहीं, रामपुर के डीएम एके सिंह ने कहा कि इलाके में कांवर यात्रा और बकरा ईद के मद्देनजर धारा 144 (एक क्षेत्र में 5 से अधिक लोगों की सभा) पहले से ही लागू है। यहां अतिरिक्त सुरक्षाबल की व्यवस्था की गई है। हम किसी को भी सीमा से प्रवेश नहीं करने देंगे। जो कोई भी कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
बता दें कि यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान पर योगी सरकार द्वारा अलग-अलग मामलों में 65 मुकदमें दर्ज किए गए हैं और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान पर सात मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। साथ ही आजम यूपी में भूमाफिया घोषित किए जा चुके हैं।
इसके अलावा रामपुर के पड़ोसी जिलों बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के 10 हजार से अधिक सपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे।
खबरों की माने तो समाजवादी पार्टी के पार्टी के कार्यकर्ता 10:00 बजे रामपुर के सपा कार्यालय पहुंचेंगे। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूरे रामपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
बता दें कि बुधवार रात आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने धरना प्रदर्शन किया और पार्टी समर्थकों के साथ कैंडल लेकर जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर धरने पर बैठा था। कानूनी कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया गया था।
इसके बाद अखिलेश यादव ने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को आजम खान के समर्थन में सड़क पर उतरने के निर्देश दिए। सपा का आरोप है कि योगी सरकार आजम खान को परेशान और प्रताड़ित कर रही है। माना जा रहा है कि पार्टी जहां एक ओर अपने सबसे कद्दावर नेता के साथ खड़ी दिखना चाहती है, साथ ही विधानसभा उपचुनाव से पहले सुस्त और निराश कैडर को एक्टिव मोड में लाना चाहती है।