Saturday - 12 October 2024 - 4:47 PM

हरिद्वार की जेल में हो रहा था रामलीला, मौका देख दो कैदी हुए फरार

जुबिली न्यूज डेस्क

हरिद्वार स्थित रोशनाबाद जिला कारागार से शुक्रवार देर रात दो कैदी फरार हो गए, जिससे जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस घटना से जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और प्रशासन की कार्यप्रणाली की आलोचना हो रही है.

जानकारी के अनुसार जेल में रामलीला का आयोजन किया जा रहा था और साथ ही कुछ निर्माण कार्य भी चल रहा था. इस दौरान निर्माण कार्य के लिए एक सीढ़ी का उपयोग हो रहा था, जिसे कैदियों ने मौके का फायदा उठाकर जेल की चारदीवारी पार करने के लिए इस्तेमाल किया. शुक्रवार रात जब अधिकांश जेलकर्मी रामलीला के आयोजन में व्यस्त थे, उसी समय इन दोनों कैदियों ने यह अवसर पकड़ा और फरार हो गए.फरार होने वाले कैदियों में पंकज, निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं. पंकज को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जबकि राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन था.

इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे. खासकर जब जेल परिसर में एक सार्वजनिक आयोजन और निर्माण कार्य दोनों ही साथ में चल रहे थे. रामलीला के दौरान सुरक्षा की अनदेखी और निर्माण कार्य की निगरानी की कमी से यह घटना घटित हुई.

जेल प्रशासन को जैसे ही कैदियों के फरार होने की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने दोनों कैदियों की तलाश के लिए हरिद्वार जिले और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार कैदियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और प्रमुख मार्गों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है.

कैदियों के फरार होने की घटना ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जेल जैसी संवेदनशील जगह पर एक सार्वजनिक आयोजन और निर्माण कार्य के बीच सुरक्षा की अनदेखी किसी बड़े खतरे का संकेत देती है. यह घटना यह भी दर्शाती है कि कैदियों की निगरानी और सुरक्षा में गंभीर खामियां हैं.

वहीं रामलीला के दौरान हरिद्वार जेल से दो कैदी फरार होने पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया, “आज सुबह हमें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि जेल से दो कैदी-एक सजायाफ्ता और दूसरा विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं. जब जिला प्रशासन को सूचना मिली तो हमने जगह-जगह जांच और तलाशी शुरू कर दी. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कैदी पंकज पर आईपीसी की धारा 302 के तहत दोष सिद्ध हुआ था और कैदी राम कुमार पर अपहरण के आरोप में विचाराधीन कैदी था.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com