जुबिली न्यूज डेस्क
अयोध्या: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राजनीति का बाजार भी खूब चमक रहा है। बीजेपी के सामने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जहां एक तरफ कार्यक्रम के निमंत्रण को साफ तौर पर अस्वीकार कर दिया है। वहीं कांग्रेस की उत्तर प्रदेश टीम अलग ही राग अलाप रही है। यूपी कांग्रेस ने कहा है कि रामलला ने हमें बुलाया है। राज्य के प्रभारी और अध्यक्ष की अगुवाई में एक दल अयोध्या जाएगा।
कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि भगवान रामलला ने हमें 15 जनवरी को अपने दर्शन देने के लिए बुलाया है। हमारे प्रभारी कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता अयोध्या जा रहे हैं। भाजपा के लोग भगवान और भक्त के बीच में अपनी चुनावी राजनीति के लिए निमंत्रण कार्ड की ओछी राजनीति का माध्यम बनना बंद करें। हमें भगवान रामलला के दर्शन के लिए बीजेपी से प्रमाण पत्र और 22 जनवरी की बीजेपी की रैली में शामिल होने की जरूरत नहीं है।
भाजपा को दंड़ दे भगवान राम
उन्होंने आगे कहा, ‘हम अयोध्या पहुंचकर सरयू नदी में स्नान करेंगे, भगवान रामलला के दिव्य दर्शन करेंगे, हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे, और प्रार्थना करेंगे कि जो भी भगवान के नाम पर राजनीति भाजपा कर रही है उनको 2024 में भगवान रामलला, भगवान हनुमान वही दंड दें, जैसे कर्नाटक में बीजेपी को हनुमान जी ने दंड देकर सबक सिखाया था।’
इससे पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी कहा था कि पंद्रह जनवरी को मैं अयोध्या जा रहा हूं। हमारे महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी एवं पी.एल. पुनिया भी अयोध्या जाएंगे। लगभग 100 कांग्रेसी वहां जाएंगे। सुबह 9:13 बजे सूर्य ‘उत्तरायण’ हो जाएगा और सुबह 9:15 बजे हम नारियल फोड़ने की परंपरा का पालन करने के बाद ‘जय सियाराम’ का उद्घोष करते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।