जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला अब और ज्यादा गर्माता हुआ नज़र आ रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी ।
उन्होंने भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी को इस तरह का व्यवहार दोबारा दोहराए जाने पर “सख्त कार्रवाई” की चेतावनी दी थे। बिधूड़ी के इस व्यवहार पर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खेद जताया था।
इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (21 सितंबर) को बीएसपी सांसद दानिश अली से उनकी निवास पर मुलाकात की। राहुल गांधी ने मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। फोटो में देख सकते है कि कांग्रेस नेता ने दानिश अली को गले लगाते नज़र आ रहे है।
राहुल गांधी ने एक्स पर इस मुलाकात की फोटो शेयर की है। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान.” कांग्रेस ने दोनों नेताओं की मुलाकात पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “राहुल गांधी बीएसपी सांसद दानिश अली से मिलने उनके निवास पर पहुंचे।
कांग्रेस ने आगे लिखा, “कल भरी संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे और बीजेपी के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे।
नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान pic.twitter.com/3IqLMFU0dx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2023
रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है। कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है।
बिधूड़ी की टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।महुआ ने लिखा, “इस वीडियो में बिधूड़ी उग्रवादी, आतंकवादी समेत कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल सांसद के लिए कर रहे हैं. गरिमा के रखवाले स्पीकर ओम बिड़ला और विश्वगुरु पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा – कृपया कार्रवाई करें।”