न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सही आचरण करने का पाठ पढ़ा रहें हैं और आकाश विजयवर्गीय से मनबढ़ नेताओं को पार्टी से निकालने की चेतावनी दे रहें हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के आपराधिक छवि वाले और खुद को सरकार व कानून से ऊपर समझने वाले नेता पीएम मोदी की चेतावनी को अंदेखा कर खुलेआम गुण्डागर्दी कर रहे हैं।
ताजा मामला आगरा का है, जहां इटावा से बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया पर टोल प्लाजा कर्मी के साथ मारपीट का आरेाप लगा है। साथ ही उनके सहयोगी द्वारा उनकी मौजूदगी में हवाई फायरिंग भी की गई है।
दरअसल, आगरा के इनर रिंग रोड टोल प्लाजा पर शनिवार को इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया का काफिले को रोकने पर विवाद हो गया। सांसद के साथ चल रहे लोगों ने टोल कर्मियों से मारपीट कर दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कठेरिया के सहयोगियों ने टोल कर्मियों को पहले तो कई थप्पड़ मारे। इस दौरान उनके कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने भी टोल कर्मियों ने भी मारपीट की।
आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई। घटना में तीन टोल कर्मी घायल हुए हैं। टोल इंचार्ज ने भाजपा सांसद के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।