न्यूज़ डेस्क
दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। शुरू हो रहे सत्र में सभी नवनिर्वाचित विधायकों के स्वागत की तैयारी कर ली गयी है। दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल को बनाया गया है। वहीं बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुन लिया है। बदरपुर सीट से विधायक राम वीर सिंह बिधूड़ी को भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल का नेता चुना है।
सोमवार से शुरू हो रहे पहले सत्र में प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलवाएंगे। इसके बाद विधान सभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। जबकि मंगलवार को उपराज्यपाल भाषण देंगे जबकि बुधवार को इसी भाषण का धन्यवाद् प्रस्ताव आएगा। अपने भाषण में उपराज्यपाल दिल्ली के विकास एवं सरकार की योजनाओं के बारे में अपने विचार बताएंगे।
इसके साथ ही सरकार के अगले पांच साल की योजनाओं का खाका भी बताया जाएगा। इस बीच सभी विधायकों की आपसी सहमति से विधानसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा। दिल्ली विधानसभा में इस बार आम आदमी पार्टी (आप) के 62 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आठ विधायक हैं। कांग्रेस पार्टी का इस बार भी खाता भी नही खुल पाया है।
राम निवास गोयल बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष
बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा की कमान एक बार फिर शाहदरा से निर्वाचित विधायक राम निवास गोयल को मिलने जा रही है। इसके नाम पर मोहर लग चुकी है। इसके अलावा विधानसभा के उपाध्यक्ष का पद फिर से राखी बिड़ला को दिया जाएगा।
हालांकि इसके लिए विधानसभा में चुनाव की प्रक्रिया अपनाई जाएगी मगर इस पद के लिए केवल गोयल और राखी बिड़ला का ही नामांकन हुआ है।
ये भी पढ़े : दिल्ली मेट्रो : बवाल की वजह से जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर बंद
गौरतलब है कि रामनिवास गोयल को पिछले कार्यकाल में भी दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष बनाया गया था। उस दौरान उन्होंने पिछले पांच साल में विधानसभा में बहुत से कार्य करवाए हैं। इनमें क्रांतिकारियों की गैलरी बनवाई और शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमाओं को लगवाने का भी काम किया गया। इसके अलावा दिल्ली विधानसभा में रिसर्च सेंटर बनाया गया।