Sunday - 3 November 2024 - 10:04 PM

1 जुलाई को अयोध्या जा सकते हैं पीएम नरेन्द्र मोदी

जुबिली न्यूज़ डेस्क 

रामजन्मभूमि परिसर में बहुप्रतीक्षित भूमि पूजन के लिए स्थितियां अनुकूल रहीं तो आषाढ़ शुक्ल एकादशी यानी हरिशयनी एकादशी तदनुसार एक जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या आ सकते हैं। यदि परिस्थितियां सामान्य नहीं हुईं तो फिर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वह भूमि पूजन में शामिल होंगे।

ये भी पढ़े: ऑनलाइन राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता शुरू 

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र नई दिल्ली से अभी वापस नहीं लौटे हैं। मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद समिति अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएएस नृपेंद्र मिश्र के साथ ट्रस्ट के महासचिव राय ने गृह मंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री मोदी से भेंटकर भूमि पूजन का आमन्त्रण दिया और संभावित तिथियों में से सुविधानुसार किसी एक तिथि के लिए मंजूरी देने का आग्रह किया।

खास बात यह है कि हरिशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास का शुभारम्भ हो जाएगा और फिर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक शुभ एवं मांगलिक कार्यों का निषेध हो जाएगा। ऐसे में एक जुलाई तिथि को अंतिम माना जा रहा है।

ये भी पढ़े : कौन है मिस हिटलर …खानी पड़ी जेल की हवा

इस बारे में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने बताया कि अभी समतलीकरण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भूमि पूजन किया जाएगा। इसके बाद मंदिर निर्माण की कार्यदाई संस्था एलएण्डटी की ओर से रामजन्मभूमि पर मंदिर के नींव की खुदाई शुरू कराई जाएगी।

ये भी पढ़े : कोरोना, SEX और बदलाव

रामजन्मभूमि परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षित स्मारक कुबेर टीला पर प्रतिष्ठित कुबेरेश्वर महादेव का वनवास 28 साल बाद बुधवार को आषाढ़ कृष्ण पंचमी के पर्व पर खत्म हो गया। इस मौके पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में देवाधिदेव का षोडशोपचार पूजन के साथ रुद्राभिषेक किया गया। कुबेरेश्वर महादेव का यह अभिषेक छह दिसम्बर 1992 के बाद पहली बार हुआ है क्योंकि कुबेर टीला केन्द्र सरकार की ओर से सात जनवरी 1993 में पारित सरटेन एरिया एक्यूजीशन एक्ट आफ अयोध्या के अन्तर्गत भूमि अधिग्रहण की सीमा में आ गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com