जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. ज़मानत की मियाद खत्म होने के बाद वापस जेल लौट गए डेरा सच्चा सौदा के मुखिया राम रहीम ने अपने अनुयाइयों के नाम जेल से चिट्ठी भेजी है. सुनारिया जेल से भेजी चिट्ठी में राम रहीम ने लिखा कि उसने 21 दिनों की फरलो भले ही गुरुग्राम आश्रम में बिताई लेकिन उसका पूरा ध्यान लगातार अपने डेरा अनुयाइयों में ही लगा रहा. गुरुग्राम में डेरा द्वारा चलाये गए सफाई अभियान की राम रहीम ने इस चिट्ठी में तारीफ़ की है और यूक्रेन में चल रहे युद्ध को खत्म कराने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
इस चिट्ठी में राम रहीम ने गुरु ग्रन्थ साहब की बेअदबी मामले में लिखा है कि उसने तो कभी किसी भी धर्म की बुराई या निंदा की कल्पना तक नहीं की. उसने तो हमेशा सर्वधर्म सत्कार की ही शिक्षा दी है. यह चिट्ठी डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में रविवार को पढ़कर सुनाई गई. इसके बाद इसे इंटरनेट पर डाल दिया गया.
इस चिट्ठी में राम रहीम ने अपने पुत्र जसमीत, पुत्रियों चरणप्रीत और अमरप्रीत के अलावा मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की काफी तारीफ़ की है. चिट्ठी में राम रहीम ने अपने अनुयाइयों से कहा है कि अप्रैल में डेरा का स्थापना माह है. इस महीने में रोहतक में सफाई अभियान चलाया जाये. इसके लिए डेरा के चेयरपर्सन ज़िम्मेदारों से पार्मीशन हासिल कर लें.
यह भी पढ़ें : क्या गुल खिलायेगा गुड्डू जमाली पर मायावती का यह दांव
यह भी पढ़ें : अजय मिश्र टेनी ने लखीमपुर में बेटे को दिया बेगुनाह का सर्टिफिकेट
यह भी पढ़ें : …तो डिप्रेशन का शिकार है मध्य प्रदेश पुलिस
यह भी पढ़ें : हिजाब के मुद्दे पर लखनऊ में मंथन कर रहा है आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
यह भी पढ़ें : बैठक में न बुलाने से नाराज़ शिवपाल का इटावा में छलका दर्द कहा…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…