जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. डेरा सच्चा सौदा का मुखिया राम-रहीम मानेसर के फ़ार्म हाउस में अपनी माँ के पास है. जेल से मिली 48 घंटे की पैरोल के दौरान वह गुरुग्राम के इसी फ़ार्म हाउस में ही रहेगा, 48 घंटे बीतने के बाद उसे फिर से जेल में वापस लौटना होगा. यौन शोषण मामले में राम-रहीम सुनारिया जेल में सज़ा काट रहा है.
राम-रहीम की माँ इन दिनों बीमार चल रही हैं और उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. राम-रहीम ने बीमार माँ से मुलाक़ात के लिए पैरोल के लिए जेल अधीक्षक के पास आवेदन किया था. पैरोल स्वीकृत होने के बाद उसे 48 घंटे के लिए माँ के साथ रहने की अनुमति मिल गई.
इससे पहले जेल में तबियत खराब होने पर जेल प्रशासन ने राम-रहीम को PGI रोहतक में शिफ्ट किया था लेकिन मेडिकल बोर्ड ने उसके स्वास्थ्य की जांच कर उसे वापस जेल भेज दिया था.
यह भी पढ़ें : इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्धविराम
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी नेताओं ने सीएम योगी से की यह मांग
यह भी पढ़ें : ब्लैक फंगस की गुत्थी सुलझी नहीं कि आ गया व्हाइट फंगस
यह भी पढ़ें : इजराइल के खिलाफ सड़कों पर उतरे खाड़ी देशों के लोग
साल 2017 से जेल में कैद राम-रहीम ने अपने परिवार की एक शादी में शामिल होने के लिए भी पैरोल माँगी थी लेकिन तब उसे पैरोल नहीं मिली थी इस बार माँ की बीमारी का मामला था इसलिए उसे 48 घंटे की पैरोल दे दी गई.
राम-रहीम पर साध्वियों से रेप का इल्जाम है. यह इल्जाम पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में साबित भी हो चुका है. इसी शर्मनाक काम की वजह से राम-रहीम जेल में सज़ा भुगत रहा है.