जुबिली स्पेशल डेस्क
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिली है। इस बार उनको 40 दिन की पैरोल मिली है लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिन की पैरोल मिलने की कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने खुद कहा है कि उनको जानकारी नहीं है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार (21 जनवरी) को कहा, कि हमें नहीं पता कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिन की पैरोल मिली है. पैरोल मिली भी है तो पूरी प्रक्रिया का पालन करने पर मिली होगी और यह उनका अधिकार है। मैं इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करूंगा।
Was not aware that Ram Rahim ( Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh) got parole but if he has, then it must be after following all the procedures and that is his right. I will not interfere in that: Haryana CM Manohar Lal Khattar pic.twitter.com/mGUEYF4Icq
— ANI (@ANI) January 21, 2023
इससे पहले भी मिली थी पेरोल
डेरा प्रमुख की आखिरी 40 दिन की पैरोल पिछले साल 25 नवंबर को समाप्त हुई थी। वह 14 अक्टूबर को रिहा होने के बाद उत्तर प्रदेश में अपने बरनावा आश्रम भी पहुंचे थे। इससे पहले, हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने डेरा प्रमुख की ताजा पैरोल याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि डेरा प्रमुख ने 40 दिनों के पैरोल के लिए एक आवेदन दायर किया था, जिसे रोहतक संभागीय आयुक्त को भेज दिया गया था।
इससे पहले राम रहीम दो बार पैरोल की अर्जी दे चुके हैं और बाद में वापस भी ले चुके हैं। 2018 के आखिरी में बाबा ने डेरा सच्चा सौदा में अपनी एक गोद ली बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल की अर्जी दी थी, लेकिन बाद में वापस ले ली थी।
वहीं पिछले साल जून महीने में भी बाबा ने 42 दिन की पैरोल मांगी थी, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था और उन्होने पैरोल संबंधी अर्जी को वापस ले लिया था।