जुबिली न्यूज डेस्क
अरुण गोविल, जिन्हें रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम के किरदार के लिए जाना जाता है, वह रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या गए थे। लेकिन अभिनेता काफी निराश हैं क्योंकि उन्हें प्रभु राम के दर्शन ही नहीं हो पाए।
अरुण गोविल और उनके साथ ‘रामायण’ में मां सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण बनने वाले सुनील लहरी कुछ दिन पहले से ही अयोध्या पहुंच गए थे। पहले सुनील लहरी का बयान सामने आया था कि उनके पास वहां रहने के लिए ठिकाना नहीं है और अब अरुण गोविल ने निराशा व्यक्त की है।
सपना तो पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए
मीडिया के मुताबिक अरुण गोविल से पूछा गया कि राम मंदिर पर उनका क्या कहना है। इसपर अभिनेता ने कहा,”सपना तो पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए। मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय।” एनडीटीवी के साथ बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा है कि वह दोबारा आएंगे और सुकून से भगवान राम के दर्शन करेंगे। अरुण पिछले कुछ दिनों से अयोध्या से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इस प्राण प्रतिष्ठा में कई स्टार्स शामिल हुए थे। उन्हीं में से राम चरण, चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन के साथ अरुण गोविल ने फोटो शेयर की है।
उन्हें रहने के लिए ठिकाना नहीं मिल पाया
आपको बता दें कि सुनील लहरी ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले कहा था कि उन्हें अयोध्या पहुंचे दो दिन बीत गए लेकिन अब तक उन्हें रहने के लिए ठिकाना नहीं मिल पाया है। ऐस में वह चिंतित थे कि वह कार्यक्रम में शामिल कैसे होंगे। हालांकि वह शामिल भी हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियोज भी शेयर किए हैं।
ये भी पढ़ें-कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट आई सामने…
दीपिका चिखलिया हद खुश हैं
दीपिका चिखलिया अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की साक्षी बनकर बेहद खुश हैं। वह सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर चुकी हैं। इस ऐतिहासिक दिन को अपनी नजरों से देखने पर अभिनेत्री गद-गद हैं और ये सब उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है।