जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू में महज कुछ मिनट बचे है और पीएम मोदी अयोध्या पहुंच गए है। अयोध्या से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत होगी जो करीब एक बजे तक पूरी कर ली जायेगी।
इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत देश-दुनिया की तमाम हस्तियां शामिल हो रही है जबकि पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी खास तौर किया जा रहा है।
देश के तमाम मीडिया संस्थान इसकी खास कवरेज करते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी इस दौरान अपना संबोधन भी करेंगे जबकि अयोध्या में जगह-जगह रामलीलाएं, भागवत कथाएं, भजन संध्याएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हो रहा है।