स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत में आजकल में ट्रैफिक नियमों को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। भारी-भरकम जुर्माना वसूलने की होड़ मची हुई है। आलम तो यह है कि सोशल मीडिया पर भारी-भरकम जुर्माने को लेकर तमाम तरह की बाते देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं इसको लेकर सोशल मीडिया हंसी-मजाक वाले वीडियो भी सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहे हैं। सड़क पर दौडऩे वाले वाहनों का कागज पत्रर भी लोग सही करने में लगे हुए है।
अपनी गाडिय़ों का पॉल्यूशन चेक करवा रहे हैं ताकि किसी भी जुर्माने से बचा जा सके। अब तक सबसे महंगा चालान दो लाख का कटा है, जो एक ट्रक का था। सबसे रोचक बात यह है कि सबसे ज्यादा चालान ‘राम’ के नाम पर कटे हैं। राम किशोर नाम के एक व्यक्ति का चालान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 2,00,500 रुपये काटा है। उधर इसके फौरन बाद ट्रक के मालिक ने चालान राशि को रोहिणी कोर्ट में जमा करवा दी है।
बिना ड्राइविंग लाइसेंस- 5000 रुपये
बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट- 10000 रुपये
बिना फिटनेस- 10000 रुपये
बिना इंश्योरेंस- 4000 रुपये
बिना परमिट- 10000 रुपये
पॉल्यूशन सर्टिफिकेट- 10000 रुपये
ओवरलोडिंग- 20000 रुपये
बिना सीट बेल्ट- 1000 रुपये
इसके आलावा एक और चालान कटा , वह भी भगवान राम के नामक व्यक्ति का। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के ट्रक को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दबोचते हुए ओवर लोडिंग के चलते पांच सितंबर को ट्रक का 1,41,700 रुपये का चालान काटकर सबको हैरान कर दिया था। गुरुग्राम में भी राम के नाम पर एक और व्यक्ति का चालान कटा। ट्रैक्टर चालक राम गोपाल 59 हजार का चालान काटा था।