जुबिली न्यूज डेस्क
साउथ एक्टर राम चरण को जल्द ही एक और उपलब्धि मिलने जा रहा हैं। उन्हें 13 अप्रैल को चेन्नई के वेल्स विश्वविद्यालय से मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिलेगी। ये उपाधि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, निदेशक शंकर और कई हस्तियों को मिल चुकी है। जब से राम ने 2007 में चिरुथा के साथ डेब्यू किया, तब से उन्होंने कई फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के लिए तारीफ हासिल की है।
वेल्स विश्वविद्यालय कई क्षेत्रों में फेमस हस्तियों को दिया जाता है। राम चरण को मनोरंजन और बिजनेस में उनके योगदान के लिए सम्मान मिला है। राम के फैंस अपने पसंदीदा स्टार को इस तरह के सम्मान से सम्मानित होते देख बहुत एक्साइटेड हैं। वे पहले से ही उन्हें बधाई भरे मैसेजेस भेज रहे हैं। कुछ फैंस पहले से ही उन्हें ‘डॉ राम चरण’ कहकर बुला रहे हैं।
ये भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी की एक और लिस्ट आई, जानें किसे बनाय उम्मीदवार
‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर अवॉर्ड
राम को आखिरी बार एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट के साथ देखा गया था। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीतारामाराजू और कोमाराम भीम की कहानियों पर बेस्ड थी। एमएम कीरावनी और चंद्रबोस के लिखे गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब भी जीता।
राम चरण की आने वाली फिल्में
एक्टर फिलहाल ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका निर्देशन शंकर ने किया है और इसमें कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, अंजलि, सुनील, नवीन चंद्र हैं। यह फिल्म सितंबर में दशहरा पर रिलीज़ होगी, जिसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट की घोषणा अभी बाकी है। उन्होंने जान्हवी कपूर के साथ भी एक फिल्म को अपनी मंजूरी दे दी है। फिल्म में एआर रहमान का संगीत होगा और यह जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।