जुबली न्यूज़ डेस्क
ओटीटी प्लेटफॉर्म आज के दिनों में धमक के साथ बढ़ता ही जा रहा है, कुछ भी हो लोंगो को कुछ न कुछ देखना है। बात करें हाल में ही आयी वेब सीरीज रक्तांचल की तो जिस मसाले के लिये लोग उसे देखने गये थे वो मसाला उन्हें मिला नहीं लेकिन फिर भी विजय भईया (क्रांति प्रकाश झा) अपनी छाप छोड़ गये।
अब आते है कहानी पर
कहानी पूर्वांचल के एक गुंडे के आतंक के साथ शूरू होती है जहाँ उसके आंतक के कारण एक सीधे साधे आदमी को हथियार उठाने पड़ते है किस्सा वही घिस्सा पीटा है तो लोगों को ज़्यादा रास नहीं आया है और फिर शुरू होती है दोनों के बीच जंग जिससे पूर्वांचल बन जाता है रक्तांचल।
यह भी पढ़ें : सावधान : भारत में शुरु हो चुका है कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन
आधी अवधी आधी भोजपुरी क्या है ?
मिर्जापुर अभी तक कि आयी सीरीजों में एक कालजयी सीरीज बनी हुई है वेब सीरीज का दूसरा नाम ही है क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस लेकिन ये सीरीज क्राइम के अलावा अन्य चीजों का मज़ा लोगों को ना दे पाई बात करें अगर इस सीरीज में भाषा की तो इतनी विविधता किसी सीरीज में नहीं देखने को मिली है, पिता जी अवधी में सवाल करते है तो बेटा भोजपुरी में जवाब देता है। सब कुछ मिलाकर हाँ अगर आपके पास भारी खाली टाइम है तो देख लीजिये इतनी भी बुरी नहीं है। विजय भईया (क्रांति प्रकाश झा) का काम तो देखने लायक है एकदम फिट बैठे है अपनी जगह।
यह भी पढ़ें : संगीतकार वाजिद खान का निधन
यह भी पढ़ें : ग्राहक बनकर पहुंचे थे चौकी इंचार्ज, अंदर का नजारा देख हुए हैरान