Monday - 28 October 2024 - 12:42 PM

राकेश टिकैत का ये VIDEO सरकार के लिए बना नासूर

जुबिली स्पेशल डेस्क

तीन कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले ढ़ाई महीने से आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच 11 दौर की दौर बातचीत हुई, जो कि बेनतीजा रही है। या यूं कहें कि मोदी सरकार और किसानों के शह और मात का खेल चलता रहा।

केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर किसान आंदोनल को खत्म कराना चाह रही थी और किसान कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर अड़ी थी।

सरकार और किसान के बीच चल रहे शह और मात के खेल के बीच 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन देश के इतिहास में काला दिन साबित हुआ।

सोशल मीडिया में किसानों के खिलाफ मुहिम चलायी जाने लगी है। ऐसे लगने ये आंदोलन समाप्त हो जाएगा। इस दौरान कई किसान संगठन आंदोलन से हटते नजर आये।

तब लगने लगा कि इस आंदोलन की उलटी गिनती शुरू हो गई और तय लगने ये आंदोलन गुरुवार की शाम तक खत्म हो जाएगा। सरकार भी इसे खत्म करने के लिए अपने कदम बढ़ाने लगी थी।

इसके लिए जिला प्रशासन ने किसानों को सीमा क्षेत्र खाली करने के लिए नोटिस भी चस्पा कर दी थी। इसके बाद वहां पर पुलिस पहुंच गई जहां पर राकेश टिकैत मौजूद थे लेकिन गुरुवार की शाम को राकेश टिकैत के आंसू ने सरकार पूरा खेल बिगाड़ दिया।

इसके साथ जो बाजी सरकार के पक्ष में नजर आ रही थी वो एकाएक राकेश टिकैत के आंसू की वजह से पलट गई। आलम तो यह रहा कि राकेश टिकैत का रोता हुआ चेहरा पूरे देश ने टीवी पर देखा। दूसरी ओर उनके भाई नरेश टिकैत जो कि यूपी के मुजफ्फरनगर में थे।

उन्होंने अपने भाई के आंसू को समझा और देर किये बगैर महापंचायत बुला डाली। इतना ही नहीं नरेश टिकैत ने अपने भाई राकेश टिकैत का रोता हुआ वीडियो पूरे देश भर में शेयर कर डाला।

यह भी पढ़ें : बजट 2021 : आम आदमी की क्या है उम्मीदें ?

यह भी पढ़ें : टिकैत से सीधी जंग योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती

इसका नतीजा यह रहा कि यूपी सरकार से लेकर केंद्र सरकार के हाथ पांव फूंल गए। इसके बाद से कई किसान दोबारा आंदोलन में शामिल होने की तैयारी में है।

ह भी पढ़ें : ऐसा क्या हुआ कि रातभर में बदल गया गाजीपुर बॉर्डर का माहौल

यह भी पढ़ें : न्याय देने में महाराष्ट्र, त्रिपुरा सबसे आगे: रिपोर्ट

बताया जा रहा था कि गाजीपुर बॉडर पर भारी पुलिस तैनात थी लेकिन एक्शन लेने से रह गई। दरअसल यूपी में पंचायत चुनाव होना है और उसके बाद अगले साल यहां पर विधान सभा चुनाव भी होना है। ऐसे में सरकार भी फंूक-फंूक कर कदम रख रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com