Monday - 28 October 2024 - 7:44 PM

राकेश टिकैत का ताजा VIDEO उड़ा सकता है सरकार की नींद

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सरकार केवल कृषि कानूनों में सुधार चाहती है लेकिन किसान इसे केवल रद्द करने के लिए बार-बार कह रहे हैं।

उधर किसान आंदोलन का नया चेहरा बन चुके राकेश टिकैत लगातार सरकार को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

राकेश टिकैत ने मंगलवार को सड़क पर बैठकर खाना खाया है। जरूरी बात यह है कि राकेश टिकैत ने उस स्थान पर खाना खाया जहां पर पुलिस ने भारी चेतावनी लिखी हुई थी।

राकेश टिकैत ने एक बार फिर सरकार पर हमलावर है। उन्होंने साफ कर दिया है सरकार चाहे कितना भी पहरा लगा ले लेकिन किसानों को रोका नहीं जा सकता है।

सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत का सड़क पर बैठकर खाना खाने का पूरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उधर किसान आगे न बढ़े इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है।

ये भी पढ़े:  महाराष्ट्र: पोलियो ड्रॉप्स की बजाय बच्चों को पिलाया सैनिटाइजर

ये भी पढ़े:  इंग्लैंड का शिकार करने को तैयार है TEAM IND, देखें पूरा शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक टिकरी, सिंघु और गाजीपुर में कड़ा पहरा है। इतना ही नहीं हाईवे पर बैरिकेडिंग को लोहे के एंगल से फिक्स कर दिया गया है।

उनके आस-पास कई लेयर की बैरिकेडिंग करके ऊपर कंटीली तारें बिछा दी गई हैं। सड़क पर टायर किलर्स लगाए गए हैं।

नुकीले सरिए जमीन में गाड़ दिए गए हैं बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि किसान और उनके ट्रैक्टर दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। इसके अलावा भारी तादाद में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है।

ये भी पढ़े: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में 9 ट्रक शराब जब्त

ये भी पढ़े: शेयर बाजार : सेंसेक्स फिर 50000 के पार

ऐसे में राकेश टिकैत ने सड़क पर भोजन कर सरकार को एक बार फिर सख्त संदेश दे डाला है। बता दें कि सरकार और किसानों के बीच एक बार नहीं बल्कि कई बार बातचीत हुई लेकिन इसका हल कुछ भी नहीं निकला है।

ये भी पढ़े:  भारतीय मूल की अमेरिकी भव्या लाल बनीं नासा की कार्यकारी प्रमुख

ये भी पढ़े:   लोगों को भा रही खादी, इतने करोड़ के उत्पादों की हुई बिक्री

उधर सरकार किसी भी तरह से इस आंदोलन को खत्म कराना चाहती है। इसके लिए उसने कई कड़े कदम उठाये हैं लेकिन राकेश टिकैत के आंसुओं ने एकाएक पूरी बाजी पलट कर रख दी है। हालांकि सरकार अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

उधर किसानों का दो टूक अंदाज में कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक वे दिल्ली से वापस नहीं लौटेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि ये आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा।

उन्होंने कहा कि किलेबंदी के बाद रोटीबंदी करेगी इसी के विरोध में राकेश टिकैत ने रोटी खाकर प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार खाने को तिजोरी में बंद करना चाहती है, इसलिए हम सड़क पर बैठकर खाना खा रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com