Wednesday - 30 October 2024 - 11:32 AM

राकेश टिकैत की बड़ी चेतावनी, पूरे देश में होंगे धरना-प्रदर्शन, जानें क्यों

जुबिली न्यूज डेस्क 

करनाल. किसान नेता राकेश टिकैत करनाल पहुंचे हैं और उन्होंने केंद्र सरकार को बड़ी चेतावनी दी. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की मांग कर रहे किसानों पर लाठाचार्ज का मुद्दा गर्मा गया है. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी के लिए देश भर में एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आंदोलन के लिए सड़कें भी जाम होंगी.

वहीं, दिल्ली में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार एमएसपी की मांग पूरी नहीं करेगी तो कांग्रेस सरकार आएगी तो हम लागू कर देंगे

लगातार प्रदर्शन करे किसान

हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज का विरोध हो रहा है. रोहतक में नेशनल हाईवे नंबर 9 पर महम विधानसभा के गांव भैणी महाराजपुर दिल्ली-हिसार रोड को किसानों ने जाम कर दिया.  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को हिरासत में लिया और रोड़ खुलवाया है.

ये भी पढ़ें-अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक, जानिए क्या कहा

जाम लगते ही वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम लगाने वाले किसानों का यह कहना है कि चाहे उनके ऊपर कितने मुकदमे को ना बना ले, जब तक एमएसपी की गारंटी नहीं मिलेगी, इसी तरह से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-गहलोत सरकार ने फिर की बंपर घोषणाएं, अब 25 साल की सर्विस पर मिलेगी…

23 किसानों को नामजद और अन्य 800 पर केस दर्ज

बता दें कि सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद  की मांग कुरुक्षेत्र में कर रहे थे. मंगलवार शाम को किसानों ने जब हाईवे जाम किया तो पुलिस ने उनपर लाठियां भांजी. इस दौरान कई किसान जख्मी हो गई. सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति का नुकसान, नेशनल हाईवे जाम, आमजन को परेशानी जैसे मामले पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने 23 किसानों को नामजद और अन्य 800 पर केस दर्ज किया है. किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com