जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों के बॉर्डर छोड़कर जाने की बातें कोरी अफवाहें हैं।
उन्होने कहा कि जब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी और किसानों पर लगे केस वापिस नहीं लिए जाते, किसान बॉर्डर छोड़कर नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स कोरोना संक्रमित, ओमीक्रोन के टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन के तीन महीनों में सिर्फ नौ सेक्टर्स के 33 लाख लोग हुए थे बेरोजगार
यह भी पढ़ें : अब मायानगरी में ममता करेंगी खेला?
टिकैत ने कहा, “किसानों के घर वापसी की अफवाह फैलाई जा रही है। MSP और किसानों पर मुकदमा वापस किए बिना कोई
किसान यहां से नहीं जाएगा। 4 दिसंबर को हमारी बैठक है।”
किसानों के घर वापसी की अफवाह फैलाई जा रही है। MSP और किसानों पर मुकदमा वापस किए बिना कोई किसान यहां से नहीं जाएगा। 4 दिसंबर को हमारी बैठक है: किसान नेता राकेश टिकैत pic.twitter.com/KOsblUcjd7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2021
मालूम हो केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले साल 26 नवंबर को देश के कई राज्यों के किसान दिल्ली की सीमाओं पर बैठे थे। किसानों का यह आंदोलन अब तक चल रहा है।
हालांकि सोमवार को संसद ने उनकी बात मानते हुए इन तीनों कानूनों को निरस्त कर दिया है। पीएम मोदी ने 19 नवंबर को इसकी घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें : बाइडन ने कहा-ओमिक्रॉन के कारण अभी लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं
यह भी पढ़ें : ओमिक्रान वेरिएंट के मद्देनज़र एलर्ट पर यूपी
यह भी पढ़ें : 15-20 दिन बाद दिल्ली में गाड़ी लेकर घूमूंगा तब लोग मानेंगे, ऐसा क्यों बोले नितिन गडकरी
मोदी की घोषणा के बाद भी किसान अभी बॉर्डर से नहीं हटे हैं। किसान नेता कहते रहे हैं कि जब तक उनको अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की गारंटी पर क़ानून नहीं बनता वे घर नहीं लौटेंगे।
साथ ही किसान आंदोलन के दौरान मरे लोगों के बारे में सरकार से राहत की मांग भी कर रहे हैं। फिलहाल 4 दिसंबर को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में इन सब बातों पर चर्चा होगी।