जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. किसान आन्दोलन का सबसे प्रमुख चेहरा माने जाने वाले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को भारतीय किसान यूनियन से निकाल दिया गया है. उनके भाई नरेश टिकैत को भी अध्यक्ष पद से हटाकर राजेश चौहान को नया अध्यक्ष बना दिया गया है.
किसानों के लिए पूरी ज़िन्दगी संघर्ष करने वाले भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे हैं राकेश और नरेश टिकैत. लखनऊ में महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित बैठक में ही टिकैत बंधुओं को यूनियन से बाहर का रास्ता दिखाया गया. रविवार को लखनऊ के गन्ना संस्थान में भारतीय किसान यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है.
बताया जाता है कि यूनियन के नेता राकेश और नरेश टिकैत से नाराज़ थे. किसान नेताओं की नाराजगी की खबर सुनकर राकेश टिकैत किसानों को मनाने के लिए लखनऊ आये भी थे लेकिन बात बनी नहीं तो वह वापस मुज़फ्फरनगर लौट गए. किसान नेताओं का इल्जाम है कि राकेश टिकैत अपने बयानों के ज़रिये भारतीय किसान यूनियन को राजनीतिक मंच बनाये दे रहे थे. किसानों की नाराजगी दूर करने लखनऊ आये राकेश टिकैत ने यूनियन के उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा के आवास पर असंतुष्ट नेताओं से मुलाक़ात की लेकिन वह उन्हें मनाने में नाकाम रहे.
यह भी पढ़ें : आन्दोलन खत्म कर घर लौट रहे राकेश टिकैत पर क्रेन से हुई पुष्पवर्षा
यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत ने बताया किसान आन्दोलन का नया ठिकाना
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी पर राकेश टिकैत ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा