जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने 19 नवंबर को जब तीन कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान किया था तो उस समय उन्होंने किसानों से घर जाने की अपील की थी।
उन्होंने आंदोलन खत्म करने को कहा था लेकिन अभी तक आंदोलन खत्म नहीं हुआ है और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत को लगातार सरकार को घेर रहे हैं। आलम तो यह है कि उनके बयान अब मीडिया में सुर्खियों में
में रहते हैं।
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत इन दिनों हैदराबाद में है और उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला है और उन्हें बीजेपी की मदद करने वाला बताया है।
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है और उन्हें बेलगाम सांड कहा है।
हालांकि उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी का नाम नहीं लिया है। हैदराबाद में किसानों के एक सम्मेलन में टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा है कि देशभर में बीजेपी की मदद करते हैं। किसान नेता ने लोगों से कहा कि उन्हें हैदराबाद में ही बांधकर रखें।
राकेश टिकैत ने कहा, ”एक आपके यहां का बेलगाम बिना नाथ वाला सांड आपने छोड़ दिया है, बीजेपी की मदद करता घूम रहा है। उसको यहीं बांधकर रखो।
वह देश में सबसे ज्यादा बीजेपी की मदद करता है। उसको यहां से बाहर मत जाने दो। वह बोलता कुछ और है उसका मकसद कुछ और है। यह जांच कर लेना।
#WATCH | In Hyderabad, BKU leader Rakesh Tikait says, "You have an unbridled bull here who's helping BJP. Tie him down here itself. He helps BJP the most. Don't let him out of here. He says something else but has some other goal. Don't let him go out of Hyderabad & Telangana…" pic.twitter.com/BU6HWaEK58
— ANI (@ANI) November 25, 2021
उसको बांध कर यहीं रखो। उसको हैदराबाद तेलंगाना से बाहर मत निकलने दो।टिकैत ने आगे कहा, ”वह वहां जाएगा तो बीजेपी की मदद करेगा। यह पूरे देश को पता है। उसको बांधकर रखो। बेलगाम सांड है। ज्ञान कुछ और देगा, वह तोड़मरोड़ कर काम करते हैं। वह ए और बी टीम हैं दोनों। सब देश की जनता जानती है।
किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि 700 किसानों की मृत्यु भी हमारा मुद्दा है।
इससे पहले टिकैत ने कहा था कि “सरकार ने घोषणा की है तो वो प्रस्ताव ला सकते हैं लेकिन 700 किसानों की मृत्यु भी हमारा मुद्दा है। इस मामले में भी केंद्र सरकार को बात करनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें : प्रदूषण पर फिर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, सरकार कुछ नहीं कर रही, आपका…
यह भी पढ़ें : शायद न आए अब कोरोना की तीसरी लहर -एम्स निदेशक
यह भी पढ़ें : अब मनीष तिवारी की किताब पर मचा बवाल, BJP हुई आक्रामक
किसान नेता ने कहा कि सरकार अगर 26 जनवरी से पहले तक मान जाएगी तो हम अपना आंदोलन खत्म करके चले जाएंगे। वहीं चुनाव को लेकर टिकैत ने कहा कि चुनाव के विषय में हम चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बताएंगे।
टिकैत ने कहा कि 26 नवंबर को आंदोलन को एक साल पूरा हो जाएगा। उस दिन हम बैठक करेंगे। उसके बाद 29 नवंबर को यहां से 500 लोग दिल्ली जाएंगे। वहीं चुनावों में बीजेपी का विरोध करने को लेकर टिकैत ने कहा कि इस बारे में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बताएंगे।
यह भी पढ़ें : ‘हलाल मीट’ विवाद पर BCCI ने क्या कहा ?
यह भी पढ़ें : श्रम कानून को भी टालने के मूड में है केंद्र सरकार : रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि अभी तो केंद्र सरकार काम कर रही है, उसे काम करने दीजिए। हम बिना रूस्क्क गारंटी कानून के आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
वहीं शीर्ष अदालत द्वारा बनाई कमिटी के सदस्य अनिल घनवट द्वारा एमएसपी कानून का विरोध किए जाने पर राकेश टिकैत ने कहा, “उन्हें पकड़कर आगरा के पागलखाने में बंद करो। इस तरह के आदमी बाहर रहे तो झगड़ा करवा सकते हैं।”