नई दिल्ली। फ्रांस के साथ राफेल विमान सौदे की बहुप्रतीक्षित नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट बुधवार को राज्यसभा में पेश की गई। रिपोर्ट पर गौर किया जाये तो इसमे कहा गया है कि यूपीए से 2.86 प्रतिशत सस्ती दरों पर इसका सौदा किया है। ज्ञात हो कि राफेल मामले पर विमान सौदे को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
सीएजी की रिपोर्ट आने के बाद मोदी सरकार को बड़ी राहत मिलती दिख रही है। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट के सामने आने के बावजूद कांग्रेस जेपीसी की जांच करने की बात पर कह रही है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पी राधाकृष्णन ने भारतीय वायु सेना में पूंजी अधिग्रहण पर कैपिटल एक्विजिशन – भारत सरकार (रक्षा सेवा) 2019 की रिपोर्ट संख्या 03 के लिए ‘भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट’ को सदन में पेश किया ।https://www.jubileepost.in