जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुल 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार राज्यसभा की 11 सीटों पर नौ नवम्बर को चुनाव कराने की तैयारी है।
बता दें कि 11 सीटों पर काबिज सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार 11 सीटों पर 27 अक्टूबर को नामांकन और 9 नवंबर को मतदान होगा।
यूपी से 10 और उत्तराखंड से एक खाली सीट पर राज्यसभा चुनाव होगा। इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव के नतीजे 11 नवम्बर को घोषित भी किए जाएगे। सपा इन चुनाव में केवल एक सीट ही जीत पाएगी। ऐसे में प्रोफेसर रामगोपाल वर्मा दोबारा से सपा के राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है…
यह भी पढ़ें : जब प्यार की पहरेदार बन गयी यूपी पुलिस
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत पर किसने दर्ज कराया एफआईआर?
ये सीटे हो रही है खाली
- सपा से : चन्द्रपाल सिंह यादव, रवि प्रकाश वर्मा, विशम्भर प्रसाद निषाद, जावेद अली खान, प्रोफेसर रामगोपाल यादव की सीटें रिक्त हो रही हैं
- बीजेपी से : अरुण सिंह व नीरज शेखर की सीटें रिक्त हो रही हैं
- बसपा से वीर सिंह और राजाराम की सीट शामिल है
- कांग्रेस कोटे से पीएल पुनिया का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है
- उत्तराखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
सपा को मिलेगी एक सीट पर जीत
उत्तर प्रदेश में सपा से 4 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जिनमे सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, डॉ चंद्रपाल, जावेद अली और रवि प्रकाश वर्मा।
सपा इन चुनाव में केवल एक सीट ही जीत पाएगी। ऐसे में प्रोफेसर रामगोपाल वर्मा दोबारा से सपा के राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है। बसपा के राजाराम और वीर सिंह है लेकिन बसपा के पास जरूरी सीट न होने की वजह से उसका कोई भी उम्मीदवार राज्यसभा के चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकेगा।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में मंदिर खोलने को लेकर बवाल क्यों
ये भी पढ़े: गूगल की नजर में राशिद खान की पत्नी है अनुष्का !
लिहाजा दोनों जगह कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या बल न होने के कारण उनका कोई उम्मीदवार राज्यसभा के लिए नहीं चुना जाएगा. उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश को मिलाकर राज्यसभा की 11 सीटें खाली हो रही हैं जिसमें 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो सकता है।
UP : क्या है पूरी स्थिति
- यूपी विधानसभा में अभी 395 (कुल सदस्य संख्या-403) विधायक हैं और 8 सीटें खाली हैं
जिनमें से 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं - ऐसे में राज्यसभा चुनाव तक उनके नतीजे नहीं आ सकेंगे
- यूपी विधानसभा की मौजूदा स्थिति के आधार पर नवंबर में होने वाले चुनाव में जीत के लिए हर सदस्य को करीब 37 वोट चाहिए
- यूपी में मौजूदा समय में बीजेपी के पास 306 विधायक हैं
- जबकि 9 अपना दल और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है
- वहीं, सपा 48, कांग्रेस के सात, बसपा के 18 और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के चार विधायक हैं
ये भी पढ़े:SBI की बैंकिंग सर्विस ठप, बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
ये भी पढ़े: एक दौर वह भी था जब नेताओं के लिए पार्टी का आदेश सिर आंखों पर होता था