जुबिली स्पेशल डेस्क
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान आज हो रहा है। हालांकि 56 में से 41 सीटों को लेकर किसी तरह का बवाल नहीं हुआ और 41 सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है लेकिन अब बची हुई 15 सीटों के लिए घमासान हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के 15 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। यूपी में सपा और बीजेपी के बीच नजदीकी मुकाबला देखने को मिल रहा है जबकि कर्नाटक और हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीट पर 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है।
ऐसे तो सपा का पलड़ा भारी है लेकिन अखिलेश यादव काफी सतर्क है और चाहते हैं कि सपा से जया बच्चन रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को आसानी से जीत मिल जाये लेकिन ये इतना आसान नहीं लग रहा है क्योंकि विधायकों के पाला बदलने का डर भी सता रहा है। इस बीच सपा को बड़ा झटका तब लगा जब सपा विधायक मनोज पांडेय ने विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि वो योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ विधानसभा पहुंचकर वोट किया है। उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है और कहा है कि समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से हमने इस्तीफा दे दिया है। जबकि मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, कि मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं।
राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया। आज मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं। हालांकि इसके आलावा कई सपा के विधायक पाला बदल ले तो कोई हैरानी की बात नहीं है।
बीजेपी चाहती है कि उसे सभी उम्मीदवार जीते जबकि सपा को क्रास वोटिंग का डर भी सता रहा है।बीजेपी की तरफ से आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ मैदान में हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर वोटिंग है. इस सीट पर दो उम्मीदवार मैदान में हैं।