जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना महामारी की वजह से स्थगित किये गए राज्यसभा चुनाव इस महीने की 19 तारीख को होंगे. पहले यह चुनाव 26 मार्च को होने थे. कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से राज्यसभा के उम्मीदवार हैं. 13 मार्च को वह पर्चा भी भर चुके हैं.
निर्वाचन आयोग ने 19 जून को राज्यसभा चुनाव को अपनी हरी झंडी दे दी है. राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना था. 37 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए थे. बाकी की 18 सीटों के लिए मतदान 19 जून को होगा. उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी और रात तक परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे.
यह भी पढ़ें : लापता सांसद से सवाल- क्या आप सिर्फ अमेठी में कन्धा देने ही आयेंगी ?
यह भी पढ़ें :अखिलेश ने क्यों उठाया लॉकडाउन पर सवाल
यह भी पढ़ें :प्रियंका का यह ट्वीट योगी को कर सकता है परेशान
यह भी पढ़ें : मायावती ने योगी सरकार को आत्मनिर्भर बनने की दी सलाह
झारखंड की दो, आंध्र प्रदेश की चार, मध्य प्रदेश की तीन, मणिपुर की एक, मेघालय की एक, गुजरात की चार और राजस्थान की तीन रिक्त राज्य सभा सीटों के लिए यह चुनाव होना है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि 19 जून को राज्यसभा की 18 सीटों के लिए मतदान होगा और उसी दिन मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जायेंगे.