Friday - 25 October 2024 - 10:09 PM

Rajya Sabha Election : जानिए कहां किसने मारी बाजी

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश के चार राज्यों के राज्यसभा की 16 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे सामने आ गए है। अगर देखा जाये तो कांग्रेस के लिए राजस्थान से अच्छी खबर इसलिए आई क्योंकि वहां पर तीनों सीटों पर जीत मिली है।

प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला के तीनों कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है। दूसरी ओर बीजेपी के के पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी भी राज्यसभा पहुंचने में कामयाब रहे।

हरियाणा की दो सीट में बीजेपी एक सीट जीतने में कामयाबर रही। दूसरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के नाम रही। वहीं बात महाराष्ट की जाये तो छह सीटों में से बीजेपी ने राज्यसभा की तीन सीटों पर विजय हासिल की है जबकि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने एक-एक सीट पर जीत का परचम लहराया है। कर्नाटक में जनता दल सेकुलर लगा बड़ा झटका लगा क्योंकि वहां पर एक सीट नहीं जीत सकी। बीजेपी 3 और कांग्रेस एक सीट जीतने में कामयाब रही।

वोटिंग के बाद चुनाव अधिकारियों ने बीजेपी नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता-नेता जग्गेश और निवर्तमान विधान पार्षद लहर सिंह सिरोया और कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को विजेता घोषित किया। कर्नाटक से 4 सीट के लिए राज्यसभा चुनाव में कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे. चौथी सीट के लिए चुनाव में बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार लहर सिंह सिरोया, मंसूर अली खान (कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार) और डी कुपेंद्र रेड्डी ((JDSउम्मीदवार) के बीच सीधे टक्कर देखने को मिली।

महाराष्ट्र की 6 सीटों में से बीजेपी ने तीन, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक-एक सीट जीत में कामयाब रहे। शिवसेना के संजय राउत और एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल को चुनाव में जीत मिली है जबकि कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी भी विजयी हुए।

राजस्थान

  • मुकुल वासनिक जीत कांग्रेस
  • रणदीप सुरजेवाला जीत कांग्रेस
  • प्रमोद तिवारी जीत कांग्रेस
  • घनश्याम तिवारी जीत भाजपा
  • सुभाष चंद्रा हार निर्दलीय

कर्नाटक

  • निर्मला सीतारमण जीत भाजपा
  • जग्गेश जीत भाजपा
  • लहर सिंह जीत भाजपा
  • जयराम रमेश जीत कांग्रेस
  • मंसूर अली खान जीत कांग्रेस
  • डी कुपेंद्र रेड्डी हार जेडीएस

महाराष्ट्र

  • पीयूष गोयल जीत भाजपा
  • अनिल बोंडे जीत भाजपा
  • धनंजय महादिक्की जीत भाजपा
  • प्रफुल्ल पटेल जीत एनसीपी
  • संजय राउत जीत शिवसेना
  • संजय पवार हार शिवसेना
  • इमरान प्रतापगढ़ी जीत कांग्रेस

हरियाणा

  • कार्तिकेय शर्मा जीत निर्दलीय
  • अजय माकन हार कांग्रेस
  • कृष्ण लाल पंवार जीत भाजपा
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com