जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन और हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव ने देशवासियों से राम मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण में हर कोई देश का नागरिक दान करके पुण्य कमा सकता है।
ये बड़े सौभाग्य का विषय है कि लम्बे इंतजार के बाद भव्य राममंदिर का निर्माण होने जा रहा है। राजू श्रीवास्तव ने कहा जिस तरह गिलहरी ने रामसेतु के निर्माण में सहयोग करके पुण्य कमाया था। उस प्रकार आप भी मंदिर निर्माण में सहयोग करके पुण्य के भागीदार बन सकते है।
ये भी पढ़े: नहीं रहे उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान
ये भी पढ़े: स्टेडियम, कुर्सी और आवास में उलझा पूर्व RSO का कार्यकाल
बता दें कि अयोध्या राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद अयोध्या में पीएम मोदी के हाथों आधारशिला रखी जा चुकी है।
मंदिर काफी भव्य होगा, लिहाजा इसमें करोड़ों रुपये का खर्चा भी आएगा। इसलिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य दान के लिए देशव्यापी अभियान शुरू किया है। यह अभियान 15 जनवरी 27 फरवरी तक चलेगा।
ये भी पढ़े: स्ट्राॅबेरी महोत्सव में CM योगी ने किसानों के लिए कही ये बात
ये भी पढ़े: एक्ट्रेस महिमा चौधरी का ये वीडियो देखा क्या