जुबिली न्यूज डेस्क
अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक वर्ग विशेष पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसे रोकने के लिए राजपूत समाज को एक बार फिर शस्त्र उठाने होंगे। सरधना क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे सोम ने खेड़ा गांव में बुधवार को विजयदशमी पर राजपूत उत्थान सभा द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में अपने भाषण में एक बार फिर विवादित बयान दिया है।
इस दौरान उन्होने कहा कि जिस तरह से एक वर्ग विशेष की आबादी बढ़ रही है, आतंकवाद बढ़ रहा है, अलगाववाद की बात की जा रही है, सिर कलम करने की बात कही जा रही है, इन सबको समाप्त करने के लिए सत्ता के साथ-साथ भविष्य में शस्त्रों की भी जरूरत पड़ेगी। आगे कहा कि धर्म कभी परिवर्तन से नहीं बल्कि त्याग, तपस्या और समर्पण के बल पर आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शस्त्र की जरूरत पड़ेगी और राजपूत समाज को फिर से शस्त्र उठाने पड़ेंगे।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर किया कटाक्ष
सोम ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि केरल में कांग्रेस की इस यात्रा में हर तरफ हरे झंडे दिखाई दे रहे हैं, राष्ट्रीय ध्वज नहीं दिखाई दे रहा। उन्होंने यह भी कहा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वह दिन दूर नहीं, जब यहां भी हरे झंडे दिखाई देंगे, इसलिए समझदारी से काम लीजिए। सोम ने राजपूतों की छवि बिगाड़ने की कोशिश किए जाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि फिल्मों में भी राजपूत समाज के युवाओं को गलत दिखाया जा रहा है, जबकि सत्यता यह है कि भगवान प्रभु श्रीराम और कृष्ण जी को भी धरती पर आने के लिए राजपूत की कोख से जन्म लेना पड़ा। गौरतलब है कि संगीत सोम पहले भी विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे हैं।
ये भी पढ़ें-सिंगल रहने के होते हैं ये बड़े फायदे, जानकर हो जाएंगे दंग
विवादित बयान दे चुके हैं पूर्व विधायक
अगस्त में संगीत सोम ने विवादित बयान दिया था। मंच से खुलेआम धमकी देते हुए संगीत सोम ने कहा था, 100 विधायकों के बराबर अकेला हूं। इलाज करने में देर नहीं लगेगी। दरअसल पूर्व विधायक संगीत सोम ने सरधना कस्बे में व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश करने को लेकर कुछ लोगों पर आरोप लगाया। इसका भी वीडियो जमकर वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें-डूब गए ताल तलैया, तंत्र के भ्रष्टाचार से डूब गई रामनगरी टाउन प्लान की नइया..