जुबिली न्यूज़ डेस्क
चीन सीमा विवाद के दौरान रक्षा मंत्री और कांग्रेस के बीच सियासी मुशायरा चल रहा है। चीन विवाद पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री पर शायरी के जरिए तंज कसा तो राजनाथ सिंह ने उसी अंदाज में जवाब दिया।
राहुल गांधी ने सोमवार को सीमा सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर तंज कसा था। राहुल ने कहा था, ‘सब को मालूम है ‘सीमा’ की हकीकत लेकिन, दिल के खुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है।’
भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय से सोमवार को महाराष्ट्र की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने चीन के मसले पर बयानों को लेकर विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने राहुल गांधी के शेर का जवाब शेर से देते हुए कहा- ‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै
मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है। ‘
‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै,
‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै.. https://t.co/k1fhnI6K4N— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 8, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन से लद्दाख सीमा पर चल रहे तनाव के बीच अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के मान-सम्मान और स्वाभिमान पर किसी तरह की चोट को मोदी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।
ये भी पढ़े : लगातार तीसरे दिन क्यों बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राजनाथ सिंह को संबोधित करते हुए ट्वीट किया। वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी ट्वीट कर राजनाथ सिंह पर शायराना अंदाज में तंज किया।
आदरणीय राजनाथ जी,
सवाल पूछो तो सवाल पूछते हैं,
हुकूमत वाले अब जुबान पूछते हैं,कुछ बाजुए ताक़त तो आज़माइए जनाब,
हम हिंदुस्तान हैं, लाल आँख का अंजाम पूछते हैं।सादर,
समस्त भारतवासी। https://t.co/wSWOQQ3lgE— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 8, 2020
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट में लिखा, एक काबिल का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज में है।
‘सवालों’ की आंच हो तो हवा कीजै,
‘सवाल’ ही जब आंच हो तो ‘कड़ी निंदा; कीजै..
एक काबिल का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज में है।
“सवालों” की आंच हो तो हवा कीजै,
“सवाल” ही जब आंच हो तो “कड़ी निंदा” कीजै.. https://t.co/9noellj6Lh— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 8, 2020
इससे पहले राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और चीन लगातार सैन्य और कूटनीतिक रूप से संपर्क में लगे हुए हैं। अब तक का परिणाम सकारात्मक रहा है, लेकिन मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी सरकार में भारत की अखंडता और गरिमा पर कोई समझौता नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि हम किसी के मान, सम्मान पर न चोट पहुंचाते हैं और न अपने मान, सम्मान और स्वाभिमान पर चोट बर्दाश्त कर सकते हैं, ये हमारा चरित्र रहा है। इसलिए विपक्ष को कहता हूं कि भारत-चीन मामले पर हमें ज्यादा समझाने की कोशिश मत कीजिए।
ये भी पढ़े : तो क्या न्यूजीलैंड बना दुनिया का पहला कोरोना मुक्त देश
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता सवाल पूछ रहे हैं कि भारत चीन सीमा पर क्या हो रहा है? मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि संसद में इस बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा। सीमा को लेकर सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर चीन के साथ भारत की बातचीत जारी है।छह जून को सैन्य स्तर पर वार्ता हुई है।