जुबली न्यूज़ डेस्क
भारत-चीन सीमा पर विवाद है। दोनों देश की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं तो दूसरी तरफ़ सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर शायरी के वाण चलाए हुए हैं। और इस सब के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुरे फंस गए हैं।
दरअसल उनसे एक बड़ी चूक हो गई है जिस पर सोशल मीडिया पर चुटकी ली जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी ने सोमवार को सीमा सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर तंज कसा था। राहुल ने कहा था, ‘सब को मालूम है ‘सीमा’ की हकीकत लेकिन, दिल के खुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है।’
राहुल के शायरी में सवाल का राजनाथ सिंह ने एक कदम आगे आकर शायरी में ही पलटवार किया। लेकिन इस सियासी मुशायरे के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री का दाँव उलटा पड़ गया। उन्होंने मंज़र लखनवी के शेर को मिर्जा ग़ालिब का शेर बता दिया।
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार करने के लिए ट्वीट किया- मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है। ‘हाथ में दर्द हो तो दवा कीजै, यदि हाथ ही दर्द हो तो क्या कीजै।
बस फिर क्या इस फौरन लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिया। बिहार के सेवक पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, दर्द हो दिल में तो दवा कीजे और जो दिल ही न हो तो क्या कीजे। यह मंजर लखनवी का शेर है मिर्ज़ा ग़ालिब का नहीं, याद है न आप अभी लखनऊ से सांसद हैं!
अब सवाल ये उठता है कि आखिर मंजर लखनवी के शेर को मिर्ज़ा ग़ालिब का बताने की इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई ?
यह भी पढ़ें : चीन नहीं इस देश से भारत में आया कोरोना
यह भी पढ़ें : जानिए कौन है गुंजन सक्सेना जिन पर बनी है कारगिल गर्ल