जुबिली न्यूज डेस्क
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को 24 कैरेट का खरा सोना बताते हुए उनकी तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से कर दी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्हें भारतीय समाज और उसके मनोविज्ञान की गहरी समझ है।
रक्षा मंत्री ने यह बातें थिंक टैंक रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम का विषय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दो दशक तक सरकार के मुखिया के रूप में किए गए कामकाजों की समीक्षा था।
इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में भारत के समाज और इसके मनोविज्ञान की जितनी समझ प्रधानमंत्री मोदी में है, वो अतुलनीय हैं। राष्ट्रपिता के बाद पीएम मोदी ही एक ऐसे नेता हैं जिन्हे भारतीय समाज और इसके मनोविज्ञान पर गहरी पकड़ है, जो ठोस और व्यापक निजी अनुभव पर आधारित है।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, मेरा मानना है कि पीएम मोदी को व्यक्ति के बजाय एक विचार और दर्शन के तौर पर देखा जाना चाहिए, क्योंकि हर सदी में कुछ लोग अपने दृढ़ संकल्प और दृढ़ विचारों के साथ समाज को बदलने की प्राकृतिक शक्ति के साथ पैदा होते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के मुखिया के रूप में पिछले दो दशकों में पीएम मोदी की राजनीतिक यात्रा पर प्रबंधन स्कूलों में उनके “प्रभावी नेतृत्व और कुशल शासन” को लेकर केस स्टडी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : सवालों के घेरे एनसीबी, 5 मामले और सबमें एक ही गवाह
यह भी पढ़ें : सोनेलाल पटेल के परिवार में जंग तेज़, अनुप्रिया पटेल के पति पर गंभीर आरोप
रक्षा मंत्री ने कहा कि एक सच्चे नेता की पहचान उसके इरादे और ईमानदारी से होती है और दोनों ही मामलों में मोदी 24 कैरेट खरे सोने हैं। 20 साल तक सरकार का मुखिया रहने के बाद भी उन पर भ्रष्टाचार का एक दाग नहीं लगा।
साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय राजनीति में विश्वसनीयता के संकट को दूर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : अमित शाह को यूपी में दूरबीन से भी नहीं दिखता कोई बाहुबली
यह भी पढ़ें : लालू का एलान उपचुनाव जीतते ही गिरा देंगे नीतीश सरकार
उन्होंने कहा कि नेताओं के बोल और कार्यों के बीच की खाई ने लोगों का विश्वास खो दिया, लेकिन पीएम मोदी ने विश्वसनीयता के इस संकट को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और उसे पूरा किया। एक भी ऐसी चीज नहीं है जिसका वादा उन्होंने किया हो और उसको पूरा नहीं किया।