Tuesday - 5 November 2024 - 8:41 AM

रफेल रूपी पुष्पक से उड़ान भरकर लौटे राजनाथ सिंह

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पेरिस पहुंचते हुई विजयादशमी के अवसर पर भारत को बड़ी सौगात दी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशर्मी के अवसर फ्रांस की राजधानी पेरिस में शस्त्र पूजा भारतीय परंपरा के अनुसार की है। राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा ओम लिखकर की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल विमान में उड़ान भरकर लौट आए हैं।उन्होंने करीब 25 मिनट की उड़ान पूरी की। इस दौरान उनके साथ दसॉ एविएशन के हेड टेस्ट पायलट फिलिप ड्यूचेटो रहे।

इस अवसर पर राजनाथ फ्रांस की कंपनी दसॉ से खरीदे गए लड़ाकू विमान राफेल का अधिग्रहण करेंगे और विमान में उड़ान भी भरेंगे। बता दें कि राफेल उन्नत प्रौद्योगिकी से लैस लड़ाकू विमान है। जानकारी के मुताबिक विजयादशमी के अवसर पर भारत 4 राफेल विमान हासिल करेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रास पहुंचने ने एक ट्वीट भी किया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, फ्रांस पहुंचकर मैं खुश हूं। यह महान देश भारत का अहम साझेदार है। हमारा यह खास रिश्ता औपचारिक संबंधों से भी ज्यादा गहरा और लंबा है। फ्रांस की मेरी यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच के वर्तमान सामरिक साझेदारी का विस्तार करना है।

यह भी पढ़ें : गंगा उल्टी बहने लगी

यह भी पढ़ें: यह धर्म की अफीम नहीं अक़ीदत का मुद्दा है

यह भी पढ़ें: डंके की चोट पर : कहीं नफरत की आंधी न चला दे एनआरसी

यह भी पढ़ें: डंके की चोट पर: धारा 370 खत्म होने के मायने

ये भी पढ़े: जम्‍मू-कश्‍मीर पर कांग्रेस ने खेला हिंदू-मुस्लिम कार्ड

ये भी पढ़े: अनुच्छेद 370 हटाना हमारा आंतरिक मसला

ये भी पढ़े: मोदी के साहस से खुलेगा कश्मीर की तरक्की का दरवाज़ा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com