न्यूज़ डेस्क।
छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व। राजीव गांधी की जीवनी को शामिल किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ की सत्ता में आने के बाद पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मना रही कांग्रेस सरकार ने उन्हें स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करने के संकेत दिए हैं। मतलब छत्तीसगढ़ के स्कूलों में राजीव गांधी के बारे में पढ़ाया जा सकते हैं। राजीव गांधी के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में किए गए कार्यों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की स्कूल शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है।
राजीव गांधी की जयंती पर मंगलवार को राज्य मुख्यालय रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिए और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए जो कार्य किए हैं उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का पूरा जीवन वर्तमान और भविष्य के लिए प्रेरणादायक है।स्कूल शिक्षा विभाग इस प्रस्ताव पर कार्य कर रही है और जल्द ही निर्णय कर लिया जाएगा।
बता दें की अभी पिछ्ले दिनों ही प्रदेश सरकार ने एक निर्देश में बजट के अनुरुप सभी सरकारी दफ्तरों में भी राजीव गांधी की तस्वीर लगाने के निर्देश जारी किये हैं।