Tuesday - 29 October 2024 - 3:31 AM

राजीव गांधी की हत्या का दोषी पेरारिवलन जेल से आयेगा बाहर

जुबिली न्यूज डेस्क

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व पीएम राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारिवलन की 31 साल से अधिक पुरानी सजा को समाप्त करते हुए उन्हें रिहा करने का निर्देश दिया।

पेरारिवलन उन 7 दोषियों में से एक हैं जिन्हें आजीवन कारावास की सजा मिली थी। उनके साथ ही इस मामले में संथन, मुरुगन, नलिनी, रॉबर्ट पायस, जयकुमार और रविचंद्रन जेल में सजा काट रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 1991 के आम चुनाव में प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती बम हमले में मारे गए थे।

एजी पेरारिवलन को जून 1991 में गिरफ्तार किया गया था। इस साल 9 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था।

एजी पेरारिवलन की दया याचिका लंबे समय से लंबित है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनके अच्छे आचरण, चिकित्सा स्थिति, शैक्षिक योग्यता को देखते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड हिंदू विरोधी’

यह भी पढ़ें : पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के सांसद बेटे के घर व दफ्तर पर CBI का छापा

यह भी पढ़ें : MP : नीमच में दरगाह में हनुमान मूर्ति रखने से दो समुदाय के लोग भिड़े, कर्फ्यू लगा

जस्टिस एल नागेश्वर राव व बीआर गवई की पीठ ने कहा, ” जेल में पेरारिवलन संतोषजनक आचरण, मेडिकल रिकॉर्ड, जेल में हासिल की गई उनकी शैक्षणिक योग्यता और दिसंबर 2015 से तमिलनाडु के राज्यपाल के समक्ष अनुच्छेद 161 के तहत दायर उनकी दया याचिका के लंबित होने के कारण शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुच्छेद 142 के तहत हम याचिकाकर्ता को मुक्त होने का निर्देश देते हैं।”

यह भी पढ़ें :   शिवपाल ने बताया क्यों हारी सपा, कहा- मेरे और मुलायम सिंह के गुण अखिलेश में नहीं हैं

यह भी पढ़ें :  सीबीआई ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के करीबी को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  यूपी में अब नए मदरसों को नहीं मिलेगा अनुदान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com